संवाददाता:जीतू यादव
यूपी के हमीरपुर जिलें में पुलिस अवस्थापना सुविधाओं के सुदृढीकरण और साइबर क्राइम को रोकने के लिए साइबर क्राइम थानों को खोलने के लिए मंजूर बजट के लिए प्रभारी मंत्री ने फीता काटकर शुरुआत की l प्रदेश में 3300 करोड़ के बजट में 1523 साइबर क्राइम थानों का निर्माण होना है l
हमीरपुर जिलें के पुलिस कार्यालय में प्रभारी मंत्री मनोहर लाल पंथ ने फीता काटकर साइबर क्राइम थाने की शुरुआत की l जिले में घटित हो रहे साइबर क्राइम पर रोक लगाने के लिए भ्रष्टाचार निवारण संगठन इकाई और पुलिस अवस्थापना सुविधाओं के निर्माण कार्यों का लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम किया गया जिसमें राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद,भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील पाठक समेत जिलाधिकारी राहुल पांडे और एसपी दीक्षा शर्मा समेत प्रशासनिक अमला मौजूद रहा l
पुलिस सुविधाओं के लिए 3300 करोड़ का बजट
पुलिस सुविधाओं के लिए 3300 करोड़ की योजनाओं के शिलान्यास,लोकार्पण के कार्यक्रम का हुआ आयोजन,वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अधीक्षक कार्यालय में हुआ आयोजन हुआ ,हमीरपुर में भी राज्य मंत्री मनोहर लाल पंत व राज्यसभा सांसद बाबूराम निषाद ने फीता काटकर किया l
34 लाख से अधिक साइबर क्राइम की घटनाओं में हुई रिकवरी
पुलिस अधीक्षक डॉ दीक्षा शर्मा ने बताया कि जिले में फोन के माध्यम से हुई साइबर क्राइम की घटनाओं में 34 लाख से अधिक की रिकवरी हमीरपुर पुलिस ने की है वहीं 500 से अधिक गुम हुए मोबाइलों की बरामदगी साइबर क्राइम टीम कर चुकी है l