सम्बाददाता: एम.एस वर्मा 6397329270
मनोजकुमार 7409103606
दीपक राइस मिल की दीवाल से फिर टकराया ट्रक,ड्राइवर घायल
* आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर को निकाला गया
* मिल की दीवार से टकरा ने की यह तीसरी सड़क दुर्घटना
जसवंतनगर।थाना क्षेत्र के अंतर्गत रविवार शाम पांच बजे राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम केस्त के पास दीपक राइस मिल से निकल रहे ट्रक को बचाने के चक्कर में एक ट्रक ट्राला RJ06 GC 4285 जो कि नीमच मध्य प्रदेश से डीसी लोड करके कोलकाता जा रहा था राइस मिल की दीवाल से टकराते हुए मिल में अंदर जा घुसा।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक दो हिस्सों में बट गया और ट्रक ड्राइवर बबलू पुत्र जगदीश रेजर उर्फ रामलाल उम्र 22 वर्ष निवासी भीलवाड़ा राजस्थान केबिन में फस गया। सूचना पर पहुंचे पीआरबी 1614 के कांस्टेबल विनोद और रामलखन ने थाने में सूचना दी।
वही ट्रक की राइस मिल की दीवार से जबरदस्त टक्कर में मिल के अंदर खड़ी कर्मचारियों की दो मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्प्लेंडर UP75 F 4943 व UP 75 D 7025 मलवे में दबकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
*दीपक राइस मिल बना सड़क दुर्घटना का केंद्र*
दीपक राइस मिल का दरवाज़ा राष्ट्रीय राजमार्ग से सटा हुआ है जब गेट से ट्रक बाहर निकलते है तो हाईवे रोड यातयात बाधित हो जाता है जिससे आये दिन कोई न कोई यहाँ पर हादसा होता रहता है। बीते दिसंबर माह में भी हाईवे से गुजर रहे एक ट्रक जो दीपक राईस मिल से निकल रहे ट्रक को बचाने के चक्कर में राइस मिल में जा घुसा था जिसमें एक लोग सुनील प्रताप पुत्र गिरीश चंद्र निवासी ग्राम हुलासी गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसको सैफई पीजीआई भर्ती कराया गया था। बीते शनिवार को भी 70 सवारियो से भरी बस राइस मिल की दीवार से टकराई थी जिसमें दो लोग घायल हुए थे बाकी एक दर्जन सवारियो के हल्के-फुल्के छोटे आई थी।बताया गया है कि दीपक राइस मिल के मालिकान नेशनल हाइवे अथॉरिटी से जमीन अधिग्रहण का पूरा मुआवज़ा प्राप्त कर चुके है,वावजूद भी गेट को हटा नहीं रहे है।आने वाले समय में गेट को हटाया नहीं गया है तो दीपक राइस मिल से सटे राष्ट्रीय राजमार्ग पर किसी दिन बड़ी सड़क दुर्घटना हो सकती है? लगातार इसी पोइन्ट पर हो रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर जिम्मेदारों को आगे आना चाहिए। अगर जिम्मेदार लोग आगे नहीं आते हैं तो फिर किसी दिन लाशों कों उठाने के लिये भी तैयार रहना चाहिए।
कल ही 63 सवारियों से भरी डबल डेकर बस भी दीबाल से इसी तरह की घटना के कारण टकराई थी.