संवाददाता :एम.एस वर्मा (6397329270)
मनोज कुमार (7409103606)
शिवपाल सिंह यादव के जन्म दिवस पर आयोजित किया गया निशुल्क मैडिकल कैंप
* निशुल्क जांच और दवाओं का हुआ वितरण, 721मरीजों का हुआ परीक्षण
* आगामी 16 फरवरी को शिवपाल सिंह यादव करेंगे उद्घाटन
जसवंतनगर।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव के जन्म दिवस बसंतपंचमी के शुभ अवसर पर बुधवार को कचोरा रोड स्थित चौधरी सुघर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन द्वारा संचालित आधुनिक उपकरणों के साथ हर सुविधा से सुसज्जित स्वधा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के तत्वधान में एक मेगा निशुल्क मैडिकल कैंप का आयोजन किया गया।
मेडिकल कैंप का उद्घाटन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के चेयरमेन प्रोo बृजेश चंद्र यादव के पिताजी और वाइस चेयरमेन डॉक्टर भुवनेश चंद्र यादव,एमडी अनुज मोंटी यादव,अशांक हनी यादव के बाबा पूर्व ब्लाक प्रमुख रामपाल सिंह यादव ने ठीक 10:00 बजे फीता काटकर किया।तत्पश्चात अस्पताल सीएसएसजीआई ग्रुप के स्टाफ,बड़ी संख्या में उपस्थित मरीजों और क्षेत्रीय लोगों के समक्ष सपा महासचिव और क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव की तस्वीर के सामने केक काटकर उनकी लंबी उम्र की दुआओं के साथ स्वधा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के अनुभवी योग्य व आगरा के वरिष्ठ विशेषज्ञ चिकित्सकों ने बड़ी संख्या में उपस्थित सात सौ इक्किस मरीजों का परीक्षण और जांचे देर शाम तक की।
अस्पताल के पल्मनोलॉजिस्ट डॉ ऋषि यादव, गायनोलॉजिस्ट डॉ शेफाली महाजन, ऑर्थोलॉजिस्ट डॉ पीयूष गंगवार, गैस्ट्रोलॉजिस्ट डॉ विजय सैनी,क्षय रोग और बुजुर्ग रोग विशेषज्ञ डॉ पीके शुक्ला, मेडिकल ऑफिसर डॉ ऋषभ यादव ने महिलाओं,बच्चों, पेट ,हृदय त्वचा,क्षय रोग आदि विभिन्न प्रकार के रोगों की समस्याओं का परीक्षण कर निदान किया।
गंभीर बीमारियों से ग्रसित लगभग एक सैकड़ा मरीजों ने शिविर में रजिस्ट्रेशन कराने पर उनका रियात दरो पर ऑपरेशन किया जाएगा।
कैंप में आए हुए मरीजों ने आधुनिक उपकरणों और हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टरों से युक्त स्वधा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर की सुविधा देने के लिए संस्था के एमडी अनुज मोंटी यादव की भूरि भूरि प्रशंसा की।आगामी 16 फरवरी को स्वधा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह के कर कमलो द्वारा सुबह 10:00 बजे किया जाएगा। सीएसएसजीआई ग्रुप के डायरेक्टर संदीप पांडे, आशीष यादव गौरव अस्पताल के प्रबंधक श्रीजीत नायर, लैब टेक्नीशियन नर्स समय समस्त स्टॉप मौजूद रहा।