संवाददाता :एम.एस वर्मा (6397329270)
मनोज कुमार (7409103606)
हादसे के बाद लोगों ने मुर्गा मुर्गी. कार और बाइक सवार भी नहीं रहे पीछे।इटावा के नेशनल हाईवे पर मुर्गा से लदी डीसीएम टायर फटने के चलते पलट गई जिसके बाद नेशनल हाईवे पर मुर्गा मुर्गी उठाने के लिए आसपास के ग्रामीण टूट पड़े इसी के साथ कार सवार,बाइक सवार भी बोरे में भरकर मुर्गा ले जाते हुए दिखाई दिए डीसीएम आगरा से कानपुर जा रही थी करीब 40 से 50 कुंतल मुर्गा लोड था जिसकी अनुमानित कीमत 500000 बताई जा रही है
डीसीएम टायर फटने के बाद दुर्घटना का शिकार हो गई डीसीएम चालक शरीफ खान ने बताया जिन मुर्गों को वह आगरा से कानपुर को लेकर जा रहा था, उसका बीमा है इसी वजह से बीमा कंपनी का एजेंट हादसे की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचने वाला है लेकिन उससे पहले स्थानीय लोग जिंदा और मुर्दा मुर्गों को लूटने में जुट गए उनको रोकने की कोशिश नाकाम हो गई और लोग मुर्दा व जिन्दा मुर्गों को लूट कर ले जा रहे हैं। उनके वीडियो चालक और क्लीनर ने अपने-अपने मोबाइल में कैद किए है।
ऐसा नहीं है जो लोग मुर्गों को लूट कर ले जा रहे हैं वह गरीब तबके के हैं बल्कि ऐसे लोग भी देखे जा रहे हैं जो बेहद संपन्न घरों के जाने,माने जा रहे हैं मुर्गों को लूटने वाले कारों और बाइकों से भी आ रहे हैं कमजोर और गरीब तबके के लोग अपने-अपने हाथों में बोरियों लेकर मुर्गों को भरकर ले जा रहे हैं.।