संवाददाता :डॉक्टर सुनील चोपड़ा
आलोट । आगामी महाशिवरात्रि पर्व महोत्सव के उपलक्ष्य में नगर के श्री कुबरेश्वर धाम महादेव मंदिर पर 3 से 9 मार्च तक संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन रखा गया है । कथा का वाचन पंडित रसिकआनंद जी महाराज वृंदावन धाम के मुखारविंद से प्रतिदिन दोपहर 12 से 3 बजे तक होगा।
कथा के आयोजन को लेकर कुबेरेश्वरधाम मंदिर सेवा समिति की एक बैठक ऊपरली टोली गायत्री मंदिर के पास स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर पर आयोजित की गई, जिसमें कथा आयोजन संबंधी रुपरेखा बनाई गई तथा प्रचार-प्रसार के लिए घर-घर जाकर पीले चावल देकर कथा मे आने को आंमत्रित करने का निर्णय लिया गया।
उल्लेखनीय है कि नगर के उन्हेल नागेश्वर सड़क मार्ग बायपास रोड पर स्थित श्री कुबरेश्वर धाम महादेव मंदिर का निर्माण गोलाकार में जनसहयोग से किया गया है, जिसमें गतवर्ष पांच दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम के साथ विधि-विधान से 1 जून 2023 को शिव परिवार की मूर्तियां स्थापित की गई, इस दौरान मंदिर परिसर मे शिव महापुराण कथा का आयोजन भी हुआ । अब इस वर्ष मंदिर परिसर में पहली बार श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है तथा इसकी तैयारी भी शुरु की गई है।