संवाददाता:राजेश कुमार पाण्डेय
बगहा पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर बिहार पुलिस सप्ताह के अवसर पर नौरंगिया पुलिस के सभी अधिकारियों व जवानों को “पांच प्रण” से अवगत कराया गया।
आज थाने में जनता की बेहतर सेवा के लिए थाना पदाधिकारियों द्वारा लिया गया पांच प्रण का संकल्प।
बाल्मिकी नगर थाना प्रभारी विजय कुमार रॉ ने दिलवाया पांच प्रण का संकल्प।
जनता की की देखभाल करना बताया पहली प्राथमिकता।
थानाध्यक्ष विजय कुमार रॉ ने बताया कि अपराधियों और शराबबंदी पर विशेष नजर के साथ ही
बाल्मिकी नगर थाना परिसर में बुधवार को जवानों के बीच बिहार पुलिस दिवस के अवसर पर पुलिस के पांच प्रण का संकल्प दिलवाया साथ ही सभी पुलिस जवानों समेत पुलिस बल ने शपथ लेते हुए इसे पूरा करने की शपथ ग्रहण थाना प्रभारी के समक्ष मे लिया, इसमें थाना प्रभारी विजय कुमार रॉ ने बताया की महिला अपराध के विरोध सुनवाई व कार्यवाही करना, गांव मोहल्ले का संवेक्षण करना, लोगों को पुलिस ग्रुप से व्हाट्स एप एप से जोड़ना, रंगदरी के विरोध, भ्र्ष्टाचार करना आधिकारिक पद का द्रुप्रयोग, पुलिस स्टेशन का रख रखाव, सीसीटीवी से निगरानी करना, सक्रिय अपराधियों का 24 घंटा निगरानी करना, साथ ही शराब के विरोध लगातार प्रयासरत रहना आदि शामिल है। थाना प्रभारी ने बताया की पांच प्रण जनता की बेहतर सेवा के लिए लिया गया हैं। इसे अमल में लाना हैं। इस अवसर पर थानाध्यक्ष सहित सभी पुलिस जवान शामिल थे।