सम्बाददाता: मनोज कुमार (7409103606)
इटावा/जसवंतनगर:जसवंत नगर नेशनल हाईवे पर दीपक राइस मिल से निकल रहे ट्रक को बचाने के चक्कर में लगभग 63 सवारियों से भरी बस दिल्ली से महोबा जा रही स्लीपर बस राइस मिल के दीवार में जा घुसी जिससे बस में बैठी सवारियों में चीख पुकार हाहकर मच गई.
जिसमें 2 सवारियाँ घायल हो गयीं बाक़ी सवारियों को हल्की फुल्की चोटें आयी हैं ।
घायल महिला ललिता देवी दिल्ली से राठ जा रही थी जो गंभीर रूप से घायल हो गयीं है उनको इलाज के लिए जसवंतनगर स्वास्थ्य समुदाय केंद्र में भेजा गया है .
*बस के ड्राइवर के अनुसार*
बस के ड्राइवर दीपक ने बताया घटना शनिवार सुबह 7 बजे की है मैं 63 सवारियों को लेकर दिल्ली से महोबा जा रहा था।
जैसे ही मैं दीपक राइस मिल के पास पहुँचे तो अचानक राइस मिल से ट्रक बाहर निकला उसको बचाने के चक्कर में ट्रक और सवारियों की जान माल की सुरक्षा की दृष्टि से मुझे बस को दीपक राइस मिल के तरफ़ ही घुमाना पड़ा जिससे बस मिल की दीवार में जा घुसी! अगर मैं इस तरफ़ न आता तो ट्रक में टकराने के बाद गंभीर हादसा हो सकता था ।
दीपक राइस मिल का दरवाज़ा नेशनल हाईव 2 से सटा हुआ है जब गेट से ट्रक बाहर निकलते है तो हाईवे रोड यातयात बाधित हो जाता है जिससे आये दिन कोई न कोई यहाँ पर हादसा होता रहता है
*सूत्रों के अनुसार*
दीपक राइस मिल के मालिकान नेशनल हाइवे अथॉरिटी से गेट को हटाने का पूरा मुआवज़ा प्राप्त कर चुके है।।पूरा मुआवज़ा प्राप्त करने के वावजूद भी गेट को हटा नहीं रहे है आने वाले समय में गेट को हटाया नहीं गया है तो दीपक राइस मिल किसी बड़ी घटना का सबब बनेगा।।।