सम्बाददाता: एम एस वर्मा, मनोज कुमार (6397329270)
जसवंतनगर पंचकल्याणक में नेमिनाथ भगवान को हुआ मोक्ष
______________
सम्पूर्ण वैभव के साथ पार्श्वनाथ भगवान विराजित
जसवंतनगर/इटावा
श्री नेमिनाथ जिन बिम्ब पंचकल्याणक दिवस एव विश्व शांति यज्ञ के महाआयोजन के अंतिम दिन मोक्ष दिवस पर प्रातः कालीन बेला में भगवान को मोक्ष हो जाता हैं।
ध्यानरत नेमिनाथ भगवन उर्ज्यन्त गिरी पर्वत पर ध्यान लगा कर बैठ जाते हैं।और पूरा शरीर कपूर के समान उड़ जाता है सिर्फ नख ओर केश शेष बचते है। बचे हुए नख ओर केश को स्वर्ग से अग्नि कुमार देव आकर अंतिम संस्कार करते है। मोक्ष कल्याण मनाते हुए आचार्य आदित्य सागर ने अपने मंगल प्रवचन में बताया कि प्रत्येक भव्य आत्मा का अंतिम लक्ष्य निर्वाण हैं।जन्म से लेकर जीवन की यात्रा को सीखाने वाला यह पंचकल्याणक महोत्सव सम्पन्न हुआ।नेमिनाथ भगवान का जीवन हम सब लिए अनुकरणीय हैं।उन जैसी साधना तप ,त्याग,वैराग्य, महाव्रतों का पालन हम सभी भी करे अंतरंग के परिणाम को कम कर मोक्ष को प्राप्त कर हम सभी भी नेमिनाथ भगवान जैसा बने।
नवीन वेदी में विराजे पार्श्वनाथ भगवान एवं समवशरण चौबीसों वेदी में समस्त भगवान यथा स्थान विराजेसैकड़ो की तादात में युवा पीत वस्त्र धारण कर मंदिर में भगवान को अपने सिरों पर रखकर भक्ति भाव के साथ वेदिका तक लाये नवीन प्रतिष्टित भगवान का अभिषेक राकेश जैन,चेतन जैन,आकिंचन जैन व शांतिधारा नीरज जैन फडडू,आचार्य श्री द्वारा समपन्न कराई गई पार्श्वनाथ भगवान के ऊपर क्षत्र लगाने का सौभाग्य मनोज प्रखर जैन परिवार को मिला
जिस उद्देश्य से ये पंचकल्याणक महोत्सव हुआ वह कार्य पूरा हुआ।
लुधपुरा जैन मंदिर पर लुधपुरा समाज द्वारा जल-पान कराकर स्वागत किया यात्रा में आचार्य महाराज के साथ हजारों की तादाद में जैन बंधु उपस्थित रहे।
विधिनायक नेमिनाथ भगवान को ऐरावत हाथी पर लेकर जाने का सौभाग्य इंद्रजीत शिवकांत जैन आराध्य परिवार को मिला
इस अवसर पर पंचकल्याणक महोत्सव समिति के अध्यक्ष अनुपम जैन,उपाध्यक्ष अंकुर जैन,महामंत्री राजकमल जैन,मंत्री आशीष जैन,कोषाध्यक्ष एकांश जैन,अंकित जैन,मनोज जैन ,चेतन जैन,संगठन प्रमुख प्रखर जैन, सम्यक जैन,कार्यक्रम संयोजक ,रोहित जैन,विवेक जैन अतुल जैन बजाज,सचिन जैन,विनीत जैन,मणिकांत जैन,नीरज जैन फडडू,सौरभ जैन,मोहित जैन,नितिन जैन,चेतन जैन,विनोद जैन, अनुभव जैन,विशाल जैन रौकी ,संजय जैन व जैन समाज जैन बाजार/लुधपुरा समाज के लोग उपस्थित रहे।