संवाददाता:पंकज तिवारी
चित्रकूट में चल रहे बुंदेलखंड गौरव महोत्सव में बुधवार को विस्फोट होने से चार लोग सुलझ गए,जिनमें से दो लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गई दो अन्य गंभीर रूप से घायल।*
जिला मुख्यालय स्थित चित्रकूट इंटर कालेज कर्वी में चल रहे *बुंदेलखंड गौरव महोत्सव* के दूसरे और समापन दिवस पर बुधवार को बड़ा विस्फोटक हादसा हो गया। सीआईसी मैदान पर रखे आतिशबाजी पैनल में विस्फोट से दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। इनको जिला अस्पताल से प्रयागराज रिफर किया गया है। समाचार भेजे जाने तक किसी की शिनाख्त नहीं हुई थी।घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी अभिषेक आनंद व पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह पहुंचे थोड़ी देर में पुलिस विभाग की सारी जांच एजेंसी पहुंच गई है वहीं कुछ देर बाद पुलिस महानिरीक्षक अजय कुमार सिंह ने घटनास्थल पहुंचकर जायजा लिया और इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए घटना में दोषी जनों के खिलाफ कार्यवाही करने का भरोसा दिया है।
उन्होंने ने कहा कि जिलाधिकारी ने इस घटना की मजिस्ट्रेटियल जांच के आदेश दिए हैं इस घटना में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी। चित्रकूट इंटर कालेज मैदान में बुंदेलखंड गौरव महोत्सव हो रहा था, बुधवार को इसका अंतिम दिन था, रात में कालेज परिसर में भव्य आतिशबाजी का कार्यक्रम था। बताया जाता है कि इस दौरान मैदान में लगे पैनल में विस्फोट हो गया।विस्फोट इतना तेज था कि वहां मौजूद 4 लोग लगभग तीस फीट उछल गए। एक युवक कालेज की तीसरी मंजिल पर गिरा और उसके चीथड़े उड़ गए। अन्य तीन नीचे मैदान में गिरे। दो की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए।हादसे से हड़कंप मच गया। आनन फानन में जिलाधिकारी अभिषेक आनंद, पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी, सीओ सिटी हर्ष पांडेय, कोतवाल अजीत कुमार पांडेय सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। जहां से प्रयागराज रिफर कर दिया गया। समाचार भेजे जाने तक किसी की शिनाख्त नहीं हुई थी। सिनाख्त के लिए नगर पालिका ईओ लाल जी यादव द्वारा मोहल्ले में डिग्गी पिटवाई गई, सभासदों के माध्यम से भी पता कराया गया, किन घरों के लड़के देर से शाम घर नहीं पहुंचे। इस तरह से प्रशासन का प्रयास सिनाख्त के लिए लगातार जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता, कोऑपरेटिव बैंक चेयरमैन पंकज अग्रवाल, भाजपा के जिला प्रभारी अनिल कुमार यादव पहुंचे और इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया।जिलाधिकारी ने बताया कि बुंदेलखंड गौरव महोत्सव के तहत रात में आयोजकों ने आतिशबाजी का शो रखा था। अपराह्न तीन बजकर दस मिनट पर यहां विस्फोट हुआ, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है और दो घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल से प्रयागराज रिफर किया गया है। मेडिकल कालेज से बात कर ली गई है, जिससे घायलों का समुचित इलाज हो सके। बताया कि घटना की मजिस्ट्रेटियल जांच की जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।