संवाददाता:एम.एस वर्मा (6397329270)
मनोज कुमार (7409103606)
नगर के एक गांव में बाल विवाह की तैयारियां धरी रह गईं जब 15 वर्ष 8 माह 13 दिन की बालिका के लग्न टीका पत्री लिखे जाने के समय ही बाल संरक्षण अधिकारी के साथ एएचटीयू व स्थानीय पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर बालिका को रेस्कू कर लिया तथा माता पिता व पांडित्य कार्य करने वाले एक व्यक्ति को मौके से ही पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया।
उक्त बालिका की शादी जनपद आगरा के क्षेत्र पारना के अंतर्गत नगला सुरई गांव के करीब 30 वर्षीय रामवीर पुत्र स्व. तांतीराम राजपूत से 4 मार्च को होनी थी। यहां बालिका के घर में विभिन्न रीति रिवाज व रस्में शुरू हो चुकी थीं। गुरुवार सुबह से ही लग्न व टीका पत्री लिखने की तैयारी थी ढोलक की थाप पर गीत भी हो रहे थे तभी इटावा से जिला प्रोबेशन अधिकारी सूरज सिंह के निर्देश पर बाल संरक्षण अधिकारी सोहन गुप्ता के साथ एएचटीयू प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र विक्रम सिंह, प्रोबेशन कार्यालय से आंकड़ा विश्लेषक उमर मुर्तजा खान, थाना कोतवाली जसवंतनगर पहुंचे वहां से इंस्पेक्टर कपिल दुबे ने एसआई तबारक हुसैन महिला कांस्टेबल सुनीता यादव को भेजा। एएचटीयू से हेड कांस्टेबल जयपाल सिंह, कांस्टेबल मोहन सिंह, चालक रुद्र कुमार भी साथ थे। टीम के अचानक पहुंचते ही शादी की सभी रस्में रुकवा दी गईं।
बाल संरक्षण अधिकारी सोहन गुप्ता ने बताया कि टीम की जांच पड़ताल में बालिका की उम्र 15 वर्ष 8 माह 13 दिन पाई गई है। बालिका को कस्टडी में लेकर न्यायपीठ बाल कल्याण समिति के माध्यम से वन स्टॉप सेंटर पहुंचाया जाएगा। बालिका के माता-पिता व पांडित्य कार्य कर रहे एक व्यक्ति को पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया है। न्यायिक प्रक्रिया के अंतर्गत अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
साथ ही वधु पक्ष एवं वर पक्ष के लोगो को बाल विवाह रोकथाम हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।