सम्बाददाता: मोहम्मद नसीम
सेवानिवृत्त होमगार्डों को सीओ, कोतवाल व राजू भैया तथा साथियों ने दी विदाई
हैदरगढ़ बाराबंकी। कर्तव्यनिष्ठ योद्धा कभी भी सेवानिवृत्त नहीं होते। क्योंकि कर्तव्य परायण होने की भावना व्यक्ति को समाज के हित के लिए हमेशा सजग रखती है ।उक्त बात तहसील बार एसोसिएशन सभागार में हैदरगढ़ के पुलिस क्षेत्राधिकारी जे एन अस्थाना ने सेवानिवृत हुए होमगार्डों की विदाई समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कहीं। इस दौरान सभी सेवानिवृत्त होमगार्ड भाइयों को अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह देकर भावभीनी विदाई दी गई।
क्षेत्राधिकारी जे एन अस्थाना ने कहा कि होमगार्ड अपने पूरे सर्विस काल में समाज के हितों के लिए अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान करते हैं। उनका सहयोग ,उनकी मेहनत विभाग के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। ऐसे में होमगार्डों की भूमिका को सम्माननीय रूप से देखा जाता है। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत हुए होमगार्ड साथी अपने आप को सेवानिवृत्त ना समझे ।बल्कि समाज के प्रति अपनी भूमिका को नए सिरे से आत्मसात करें। सीओ ने कहा कि समाज को स्वस्थ रखने के लिए सेवानिवृत्त होमगार्ड हमेशा सतर्क रहे और अपने दायित्व का जीवन पर्यंत निर्वहन करते रहें। उन्होंने सभी सेवानिवृत होमगार्डों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। कोतवाली प्रभारी अजय प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि सर्विस काल में सेवानिवृत्त होना एक सतत प्रक्रिया है। लेकिन इसी के साथ समाजिक योद्धा के रूप में हमारी नई भूमिका का जन्म भी होता है। कोतवाली प्रभारी ने सभी होमगार्डों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
विदाई समारोह कार्यक्रम में उपस्थित हिंदी पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण कुमार द्विवेदी राजू भैया ने कहा कि होमगार्ड एक ऐसे योद्धा है जो पुलिस विभाग एवं समाज की सेवा में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते है ।उन्होंने कहा कि जो सम्मानित होमगार्ड जन आज सेवानिवृत हुए हैं ।वह अपने आप को सेवानिवृत्त कतई ना समझे ।क्योंकि अब उन पर कर्तव्य के निर्वहन का नया सामाजिक दायित्व सामने आ गया है। ऐसे में वे पूर्व की तरह समाज के हित के लिए अपनी भूमिका का क्रियान्वयन आगे भी करते रहे ।श्री भैया ने सभी सेवानिवृत्त होमगार्डों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
विदाई समारोह में सेवानिवृत होने वाले होमगार्ड राज नारायण द्विवेदी, अवधेश द्विवेदी ,काशीराम अवस्थी ,नागेश्वर नाथ शुक्ला, राम प्रताप लोधी को क्षेत्राधिकारी एवं कोतवाली प्रभारी तथा राजू भैया ने अंग वस्त्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सासम्मान विदाई दी ।जबकि अन्य उपस्थित तमाम होमगार्ड साथियों ने भी अपने सेवानिवृत्त साथियों का माल्यार्पण कर उन्हें उज्जवल भविष्य की कामना के साथ विदाई दी। इस अवसर पर प्रमुख रूप से विदाई समारोह में होमगार्ड महेंद्र सिंह को इस बात के लिए साथियों ने धन्यवाद दिया कि उन्होंने होमगार्डों की विदाई के समारोह की शुरुआत की। जिससे कि आज जिले भर में ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं ।विदाई समारोह में प्रमुख रूप से बीओ नरेश कुमार, राम किशुन,राम सिंह, दिनेश द्विवेदी,संतोष कुमार, विजय शंकर शर्मा, उमाशंकर दीक्षित, अधिवक्ता बृजेंद्र कुमार सिंह, शिव अवस्थी, पूर्व कंपनी कमांडर सुभाष दीक्षित, जगदेव सिंह, कुंवर बहादुर सिंह, हरि कुमार शुक्ला सहित तमाम होमगार्ड व गणमान्य जन उपस्थित थे।