Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

सिद्धार्थनगर :शोहरतगढ विकास खंड का किया निरीक्षण

सम्बाददाता: नरेन्द्र रावत


आज दिनांक 06.02.2024 को पूर्व 

 कार्यक्रम के अनुसार श्री जयेंद्र कुमार, मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा विकास खण्ड शोहरतगढ़ कार्यालय परिसर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय श्री ओम प्रकाश, खण्ड विकास अधिकारी, शोहरतगढ़, प्रमुख प्रतिनिधि सहित सहायक विकास अधिकारी पंचायत, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा, लेखाकार उपस्थित पाये गये। खण्ड विकास अधिकारी के कार्यालय के सभी पटल पर अभिलेखों का रखरखाव एवम पत्रावली का अवलोकन किया गया। सम्बन्धित पटल सहायक को आर.टी.आई एवम जन सुनवाई रजिस्टर में सभी सन्दर्भ की अख्या अंकित करने तथा समय से निस्तारण करने के निर्देश दिया गया। लेखा पटल पर ग्रांट रजिस्टर के पार्ट 1,2,3 का अवलोकन किया गया। पार्ट-3 में माह-जनवरी, 2024 का अंकन पूर्ण कराते हुए अनुसार अवशेष धनराशि को संबंधित को वापस करने के निर्देश दिया गया। कार्यालय में ख0वि0अ0 कक्ष का कार्य कराया जा रहा है। जिसे शीध्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। परिसर में निर्मित आवास की स्थिति सन्तोषजनक नही पायी गयी है। खण्ड विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि कार्यदायी संस्था द्वारा भवन पूर्ण नही कराया गया है, जिस कारण आवंटन किया जाना सम्भव नही है। खण्ड विकास अधिकारी आवास की सफाई कराते हुए रात्रि निवास वि0ख0 में ही करने के निर्देश दिये गये। मनेरगा सेल में निर्माण कार्य की पत्रावली एवम अन्य अभिलेख ग्राम पंचायतवार रैक में रखा गया था। मनरेगा से ग्राम पंचायत बगहवा में चकमार्ग पर मिट्टी कार्य की पत्रावली का अवलोकन किया गया। जिसमें मस्टररोल पर श्रमिक के अंगूठा का निशान के साथ नाम अंकित नहीं किए गया था। लेखा सहायक मनरेगा एवं अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया कि योजना के अंतर्गत निर्धरित 8.4.9 के मानक एवम चेक लिस्ट के अनुसार पत्रावली में अभिलेख संरक्षित किया जाय। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत ग्राम पंचायत रमवापुरखास के श्रीमती मंजू देवी की पत्रावली का अवलोकन किया गया। जिसमें थी्र फेज का फोटोग्राफ रक्षित करने के निर्देश दिये गये।




ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe