सम्बाददाता: पंकज तिवारी
ग्रामीणों के घरों सहित नालियों का पानी बजबजा रहा सड़को पर, जिम्मेदार मौन!
देश को स्वच्छ बनाने के लिए केंद व राज्य सरकार तरह तरह की योजनाओं का शुभारंभ कर रही है और तमाम प्रकार से जागरूक करते हुए प्रचार-प्रसार में लाखों करोड़ों रुपये जागरूकता में खर्च किये जा रहे है, वही ग्राम पंचायतों में लाखो रुपये साफ सफाई के लिए तमाम योजनाओं के अंतर्गत दिए जा रहे है की गांव साफ-सुथरा, सुंदर व स्वच्छ बने रहे जिससे गावो में किसी भी प्रकार की बीमारियां उत्पन्न न हो सके और ग्रामीण अनेको बीमारियों से बचे रहे लेकिन प्रधान, सचिव फर्जी बिलो का भुगतान करा लेते है
और कागजो में साफ-सफाई की झूठी गवाही देते है लेकिन सच बात तो यह कि ग्राम पंचायतों की हालात जस की तस बनी हुई है, गावो के सम्पर्क मार्ग आज भी दलदल में तब्दील है, लोगो घरों में आज भी पानी भर रहा, सही नालियां न होने के वजह से सड़कों पर आज भी पानी बजबजा रहा है और ग्रामीण आज भी अच्छी सड़को पर गुजरने के लिए तरस रहे है मगर कागजो में गांव साफ-सुथरा, स्वच्छ व सुंदर दिख रहे है और संबंधित अधिकारी व ग्राम प्रधान सरकारी पैसा का बंदरबांट कर रहे है और वही प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के योजनाओं पर पलीता लगाने में जिम्मदर अधिकारी व ग्राम प्रधान कोई कोर कसर नही छोड़ रहे है। आपको हम जनपद चित्रकूट के विकासखण्ड मानिकपुर के ग्रामीण क्षेत्रो की हकीकत दिखा रहे जहाँ आज भी ग्रामीणों के घरों के सामने सड़को पर कैसे बदबूदार पानी बजबजा रहा है, जिस बदबूदार पानी से भारी मात्रा में मच्छर मनप रहे, जिन वजह से ग्रामीण क्षेत्रो में अनेको बीमारियां फैल रही है। ग्राम पंचायतों के सड़को व गांव में फैली हुई गंदगी मनिकपुर के नवांगतुक खण्ड विकास अधिकारी पीयूष त्रिपाठी के लिए चुनौती भरा होगा और देखना होगा की खण्ड विकास अधिकारी का सख्त तेवर ग्राम पंचायतों के लिए कितना लाभदायक होगा।