संवाददाता:एम.एस वर्मा (6397329270)
मनोज कुमार (7409103606)
जसवंतनगर।बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए समर्पित एक नव्य स्वधा हॉस्पिटल का भव्य शुभारंभ शुक्रवार को मुख्य अतिथि सपा महासचिव क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव और विशिष्ट अतिथि डीसीबी अध्यक्ष आदित्य यादव ने शिलापट्टिका का पूजन कर और फीता काटकर अस्पताल की सेवाओं को जनसमर्पित किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश की तरक्की तभी संभव है जब स्वास्थ्य और शिक्षा पूरी तरह वेहतर हो।
उन्होंने कहा कि चौ.सुघर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन द्वारा कचौरा मार्ग रेलमंडी के सीएसएसजीआई केम्पस में अंत्य आधुनिक उपकरण और सुविधाओं से सुसज्जित स्वधा हॉस्पिटल के रूप में नई उपलब्धि के लिए उन्होंने सीएसएसजीआई ग्रुप के चेयरमेन डॉ बृजेश चंद्र यादव, वाइस चेयरमेन डॉ भुवनेश चंद्र यादव प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव को धन्यवाद दिया और कहा कि स्वधा हॉस्पिटल के बनने से क्षेत्र के लोगो को काफी सहूलियत मिलेगी।
अनुज यादव मोंटी के वचनबद्धता के बाद मुझे विश्वास है कि इस अस्पताल से कोई गरीब निर्धन वंचित अपने रोगों की समस्याओं का निदान कराकर सुखी होकर यहां से जाएगा।उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि सपा सरकार और नेताजी ने आसपास के जिलों की सहूलियत के लिए सैफई में पीजीआई बनाया था जिससे आसपास के लोगों को सुविधा मिल सके लेकिन अब भाजपा सरकार द्वारा अब अच्छी सुविधाओं के लिए पैसा नहीं मिल रहा है जिससे वहां इलाज बेहतर नहीं हो पा रहा है। भाजपा सिर्फ देश को बांटने का काम कर रही है तथा विपक्ष को भी खत्म करना चाहती है।यह लोग संविधान में विश्वास नहीं रखते।
विशिष्ट अतिथि डीसीबी अध्यक्ष आदित्य यादव ने कहा कि यह हॉस्पिटल चिकित्सा क्षेत्र में नगर व ग्रामीण अंचल के लिए वरदान साबित होगा।
इस दौरान स्वधा हॉस्पिटल के एमडी अनुज मोंटी यादव ने हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में मिलने वाली सेवाओं से सभी को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि यहां स्त्री रोग,बाल रोग, पेट, आंख, नाक, कान, दाँत, फेफड़े, हृदय, त्वचा, मधुमेह, क्षय, मूत्र रोग समेत डिजिटल एक्स-रे की विशेष सुविधा के साथ जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी, कार्डियोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स, यूरोलॉजी, फिजियोथेरेपी आदि से जुड़ी बीमारियों का इलाज अनुभवी योग्य चिकित्सकों द्वारा किया जाएगा। टेस्ट के लिए यहां सिटी स्कैन, टीएमटी, ईको, अल्ट्रा साउंड और अन्य कई सुविधाएं मिलेंगी।
इस अवसर पऱ शिवपाल सिंह यादव ने टॉपरो को प्रोत्साहन स्वरुप साइकिलें भेंट की. जिन बच्चों को ये उपहार मिले उनकी खुशी देखते ही बनती थी।