संवाददाता:डॉक्टर सुनील चोपड़ा
आलोट । नगर के सिविल हॉस्पिटल में शुक्रवार को विधायक डाॅ चिन्तामणि मालवीय व्दारा रोगी कल्याण समिति की बैठक ली गई। जिसमें ओपीडी शुल्क 5 की जगह 10 रुपए और एक्स-रे शुल्क के डेढ़ सौ रुपए की बजाय 50 रुपए और सोनोग्राफी के 200 रुपए की राशि तय की गई है साथ ही सिविल अस्पताल की दुकानों का किराया 250 रुपए को बढाकर 500 रुपए किया गया है, इसके साथ ही साइकिल स्टैंड एवं लॉन्ड्री का ठेका देने का प्रस्ताव भी पारित किया गया है ।
आयोजित बैठक में सीएमएचओ रतलाम डाॅ आनंद चंदेलकर, नायब तहसीलदार मोहम्मद अली, नगर परिषद सीएमओ दिलीप श्रीवास्तव, ब्लाक मेडिकल ऑफिसर देवेन्द्र मौर्य, जनपद सीईओ ओमप्रकाश शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष दिलीपसिंह डोडिया, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि कालूसिंह परिहार सहित समिति सदस्य एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
बैठक में अस्पताल की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया तथा स्वच्छता, पेयजल व्यवस्था, पोस्टमार्टम हेतु स्थाई कर्मचारी आदि विषयों पर चर्चा की गई ।
बैठक में विधायक ने कहा कि लापरवाही करने वाले डॉक्टरों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।