सम्बाददाता :डॉ .सुनील चोपड़ा
मामला रतलाम जिले के पिपलौदा थाना क्षेत्र के ग्राम कंचन खेड़ी का
गवाही के पहले घायल वृद्ध व्यक्ति पर हुआ था हमला
रतलाम जिले के पिपलौदा थाना क्षेत्र के ग्राम कंचन खेड़ी में 12 दिन पहले जानलेवा हमले में घायल नाथू लाल चौधरी उम्र 77 वर्ष में उपचार के दौरान शनिवार सुबह रतलाम में दम तोड़ दिया है इसके बाद नाराज स्वजन एवं अन्य लोगों ने हमलावरों के घरों पर बुलडोजर चलाने एवं दोषी पुलिस अधिकारियों को हटाने तथा निलंबित करने की मांग को लेकर रविवार को आरोपित के घर के सामने शव रखकर हंगामा कर जोरदार विरोध किया है
उसके बाद मौके पर जावरा सीएस पी सहित सहित अन्य अधिकारी पहुंचे उधर प्रशासन ने आरोपित विक्रम सिंह के घर पर बुलडोजर चला दिया है वहीं मारपीट में 10 आरोपियों को तो गिरफ्तार कर लिया था और एक आरोपी फरार है उसको पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है
l जानकारी के अनुसार वर्ष 2022 में अपने बेटे के साथ हुई मारपीट के मामले में नाथूराम चौधरी गवाह थे और 25 जनवरी 2024 को कोर्ट में उनकी गवाही होना थी 24 जनवरी को सुबह खेत पर जा रहे थे तभी हमलावरों ने लोहे के पाइप टामी और लाठी डंडों से उन पर हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गए थे उन्हें मेडिकल कॉलेज रतलाम भर्ती किया गया था 3 फरवरी को उसकी मौत हो गई lआरोपित जनपद उपाध्यक्ष सुरेश जाट सहित अन्य लोगों पर पुलिस ने धारा 307 147 120 का प्रकरण दर्ज किया था परिजन सभी आरोपितों के मकान तोड़ने की मांग करने पर अड़े हुए.