संवाददाता: एम.एस वर्मा (6397329270)
मनोज कुमार (7409103606)
जसवंतनगर में पालिका चुनाव से पूर्व रिक्त पड़ी अधिशासी अधिकारी की सीट भरी जाएगी अधिशासी अधिकारी की तैनाती के लिए क्षेत्रीय विधायक शिवपालसिंह यादव ने कई वार इस ओर शासन का ध्यान खींचा थाऔर कई बार पालिका अध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार ने लिखित में जिलाधिकारी व शासन को पत्र लिखकर माँग की थी कि नगरपालिका में अधिशासी अधिकारी की जल्द नियुक्ति की जाए जिससे कि अधूरे पड़े कार्य व विकास कार्य किये जा सके व पालिका की ज़रूरतों को अधिशासी अधिकारी द्वारा शासन को सूचित किया जा सके पालिका अध्यक्ष के प्रयास से अब संयुक्त सचिव कल्याण बनर्जी ने श्याम वचन सरोज जो कि नगर पंचायत सिरौली बरेली में अधिशासी अधिकारी के पद पर तैनात थे उनको अब जसवंतनगर नगर पालिका के लिए स्थानांतरित किया गया है।