संवाददाता: डॉ सुनील चोपड़ा
आलोट। आशा-उषा, आशा सहयोगी एकता यूनियन शाखा आलोट व्दारा आशा वर्कर्स एण्ड फैमेलिटेटर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं अन्य योजना कर्मियों के राष्ट्रीय फेडरेशनों के संयुक्त आव्हान पर राष्ट्रव्यापी हडताल का समर्थन करते हुए अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को प्रधानमंत्री एवं कलेक्टर के नाम का एक ज्ञापन पत्र एसडीएम सुनील जायसवाल को दिया, इस दौरान तहसीलदार सोनम भगत भी मौजूद थी।
ब्लाक अध्यक्ष शकुन्तला चौहान ने बताया कि राष्ट्रीय फेडरेशनों के संयुक्त आव्हान पर हडताल की गई तथा 12 सुत्रीय मांगों को लेकर तहसील कार्यालय जाकर एसडीएम को ज्ञापन दिया है, जिसमें लंबित मांगों का उल्लेख किया गया है तथा बढती महंगाई के मान से वेतन में बढोतरी करने की पुरजोर मांग की है।
ज्ञापन देते समय शकुन्तला चौहान, जानीकुंवर वर्मा, जाहिराबी, मायाकुंवर, ममता, विष्णुकुंवर सहित बड़ी संख्या मे आशा, उषा कार्यकर्ता, पर्यवेक्षक आदि उपस्थित थे।