संवाददाता: देवेंद्र सिंह राजपूत
पुलिस ने तीन वांछित को किया गया गिरफ्तार*
*कब्जे से अवैध शस्त्र सहित लूटी गयी सम्पत्ति लगभग 400 ग्राम सोना व 08 किलो चांदी व 25 लाख रुपये नगद बरामद*
महोबा थाना पनवाड़ी क्षेत्र अंतर्गत सर्राफा व्यवसायी अजय सोनी पुत्र दुलीचन्द्र सोनी उम्र 45 वर्ष अपनी शॉप बन्द करके घर जा रहे थे कि थाना पनवाड़ी अन्तर्गत मोहल्ला अलीपुरा के पास बाइक सवार अज्ञात वदमाशों ने इनको गोली मार दी व उनके पास मौजूद बैग को छीनकर भाग गये। घटना की सूचना पर घायल व्यावसायी को तत्काल उपचार हेतु निकट स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया जहां से बेहतर उपचार हेतु हायर सेन्टर जनपद झांसी के लिये रेफर किया गया था। झांसी में अजय कान्त सोनी की दुःखद मृत्यु हो गई। घटना के सम्बन्ध में थाना पनवाड़ी अभियोग पंजीकृत है वही घटना के सफल अनावरण व अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित किये जाने हेतु अपर्णा गुप्ता, पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तथा सत्यम्, अपर पुलिस अधीक्षक हर्षिता गंगवार, क्षेत्राधिकारी कुलपहाड़ के निकट पर्यवेक्षण में जनपद स्तर पर विभिन्न टीमों का गठन करते हुए सक्रिय किया गया ।
जनपद स्तर पर गठित हुई पुलिस टीमों को दिन-रात अथक प्रयास से अभियुक्तों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित किये जाने व लूट की सम्पत्ति बरामद किये जाने हेतु अलग-अलग टीमों का गठन कर विभिन्न स्थानों में दबिश दी गई।इसी क्रम में गठित हुई पुलिस टीमों के जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि उक्त घटना में शामिल बदमाश लूट के जेवरात सहित मोटर साईकिल से जेवरात बेचने जाने के लिए जाने वाले हैं। जमाला रोड पर पहुंची पुलिस टीम को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग करते हुए एक बारगी दविश देकर घेर घार कर दोनो व्यक्तियों को पकड़ लिया गया । जिसमें दोनो व्यक्तियों के पैर में गोली लगी हुई थी, पूछने पर पहले व्यक्ति ने अपना नाम शकूर खान पुत्र गफूर खान उम्र करीव 45 वर्ष निवासी मोहल्ला वासन का पुरा थाना दतिया जनपद दतिया म0प्र0 बताया तथा दूसरे ने अपना नाम नईम खान उर्फ नहीम पुत्र शकूर खान उम्र 20 वर्ष निवासी मोहल्ला वासन का पुरा थाना दतिया जनपद दतिया म0प्र0 बताया। दोनो व्यक्ति जमीन में पड़े हुए थे। जिनके कब्जे से अवैध तमंचे, खोखा कारतूस, मिस कारतूस, जिन्दा कारतूस सहित लूटी गयी सम्पत्ति की बरामदगी की गई है।
संयुक्त पुलिस टीम थाना पनवाड़ी पुलिस टीम अवधेश कुमार मिश्रा SHO थाना पनवाड़ी उ.नि. महेन्द्र कुमार वर्मा कां0 पवन कुमार ,प्रमोद कुमार ,धर्मेन्द्र कुमार 6. कां0 अंकित सिंह उ.नि. रमेश कुमार यादव थाना पनवाड़ी। आदि के प्रयास से पुलिस को यह बड़ी सफलता प्राप्त हुई है ।