संवाददाता विश्वकर्मा भारती
झारखंड के बोकारो जिला के बेरमो अनुमंडल के नक्सल प्रभावित झुमरा की तलहटी स्थित चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के चियाटांड़ एवं दंडरा के मध्य जंगल में मंगलवार सुबह सीआरपीएफ एवं नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। सीआरपीएफ 26वीं बटालियन को सूचना मिली थी कि जंगल में नक्सलियों का जमावड़ा है। बताया गया है कि सीआरपीएफ ने चारों तरफ से नक्सलियों को घेर लिया है।
सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। सीआरपीएफ और नक्सलियों दोनों की ओर से फायरिंग की सूचना प्राप्त हो रही है
बताया गया है कि चियाटांड़ एवं दंडरा के जंगल में घिरे नक्सलियों ने सीआरपीएफ के जवानों पर गोलीबारी आरंभ कर दी। इसके बाद जवानों ने भी जवाब देना शुरू कर दिया। (CRPF) दोनों ओर से फायरिंग की सूचना है। स्थानीय थाना प्रभारी ने मुठभेड़ की पुष्टि की है।