Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

जौनपुर:जौनपुर का लाल अमेरिका में बनवायेगा राम मंदिर*

सम्बाददाता: Ttn24 न्यूज़ व्यूरो 



जौनपुर।* जिले के बदलापुर के मूल निवासी और अमेरिका के जॉर्जिया प्रांत के प्रथम कमिश्नर सी बी यादव (चंद्रभूषण यादव) अमेरिका में भगवान राम का मंदिर बनवाने जा रहे हैं। 2025 में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसका पूजन भी कराएंगे । विगत दिनों भारत दौरे पर आए सी बी यादव ने एक दिन पूर्व लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर उन्हें अगले वर्ष अमेरिका के जार्जिया में रामायण म्यूजियम और भगवान राम के भव्य मंदिर के भूमि पूजन करने के लिए मुख्य मंत्री को आमंत्रित किया जिसे योगी जी ने सहर्ष स्वीकार कर लिया। इस दौरान सी बी यादव और उनके साथ आए लोगों ने स्मृति चिन्ह देकर मुख्य मंत्री जी का स्वागत किया। लखनऊ प्रवास के दौरान सी बी यादव ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आवास पर उनसे और उनकी पत्नी डिंपल यादव से मुलाकात की। 

28 जनवरी को भारत दौरे पर आए सी बी यादव ने वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन किया इसके उपरांत बदलापुर क्षेत्र के नेवादा मुखलिसपुर पैतृक गांव में पहुंचकर परिवार वालों से थोड़ी देर मुलाकात की और लखनऊ रवाना हो गए। 

                 दूरभाष पर बातचीत के दौरान सी बी यादव ने कहा कि अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर बनने के बाद पूरा देश रामायण हो गया है। उन्होंने भी अमेरिका के जॉर्जिया में भगवान राम के भव्य मंदिर बनाने के लिए जमीन ले रखा है सीख रही उसे पर निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। जॉर्जिया में बन रहे रामायण म्यूजियम और भव्य राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए 2025 में हिंदू हृदय सम्राट और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आफिसियली आमंत्रण भेजूंगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत देश में पुराने और जीवन सिंह मंदिरों और धार्मिक स्थलों का जीर्णोद्धार करने का समय आ गया है। उन्होंने जौनपुर के प्रसिद्ध माता शीतला चौकिया धाम में मूलभूत आवश्यक सुविधाओं व गेस्ट हाउस आदि बनवाने की बात भी की।


जौनपुर जिले के बदलापुर में प्राथमिक से लेकर जूनियर हाई स्कूल तक की शिक्षा ग्रहण करने के पश्चात सी बी यादव इलाहाबाद चले गए और वहां पर इंटर तक पढ़ाई की। इसके पश्चात महाराष्ट्र् के इंजीनियरिंग कालेज से कंप्यूटर साइंस से स्नातक की डिग्री प्राप्त की। पढ़ाई पूरी करने के बाद उनकी शादी सुगंधा के साथ हो गई। अपनी पत्नी और दो बेटों के साथ 2003 में अमेरिका के जॉर्जिया प्रांत में जाकर व्यवसाय शुरू कर दिया। व्यवसाय में सफलता हासिल करने के दौरान सी बी यादव जॉर्जिया के गवर्नर ब्रेन कैंप के नजदीक आए। गवर्नर ब्रायन कैंप के सहयोग और खुद की इच्छा शक्ति के बल पर श्री यादव ने जर्जियाई आयोग के प्रथम सदस्य का पद प्राप्त किया। 20 वर्ष पूर्व जॉर्जिया (अमेरिका) के कैमडेन शहर में एक छोटा व्यवसाय शुरू करने वाले सी बी यादव आज कई किराना स्टोर और मोटर व्यवसाय के मालिक भी हैं। बताते चलें कि जॉर्जिया के गवर्नर ब्रायन कैम्प की पहचान अमेरिका में भारत के सबसे बड़े मददगार के रुप में की जाती है।

सी बी यादव अमेरिका में छोटे व्यवसाय के विकास को बढ़ावा देने के लिए सरकारी नियमों को सुव्यवस्थित करने के तरीकों पर विचार करने के लिए 2019 में गवर्नर ब्रायन केम्प द्वारा स्थापित जॉर्जियाई प्रथम आयोग में कमिश्नर के पद पर कार्यरत हैं।

वह किंग्सलैंड, कैमडेन काउंटी, दक्षिण जॉर्जिया में रहने वाले स्थानीय राजनीतिक क्षेत्र में एक प्रसिद्ध व्यक्ति हैं। अपनी राजनीतिक गतिविधियों के अलावा, वह क्षेत्र में कई होटलों और मोटल के मालिक और उनके प्रबंधन कर्ता भी है।


ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe