Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

बाराबंकी:इस माह के अंत तक विकास कार्यों के निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने का करें : जिलाधिकारी जिलाधिकारीबाराबंकी

संवाददाता:मोहम्मद नसीम 


बाराबंकी, 16 फ़रवरी। ज़िलाधिकारी श्री सत्येंद्र कुमार ने कहा कि विकास एवं जन कल्याणकारी योजनाओं के चालू वित्तीय वर्ष के निर्धारित लक्ष्य को इस माह के अंत तक हर हाल में पूरा करने के प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि विधवा, निराश्रित तथा अन्य पेंशन वितरण, शौचालय निर्माण, प्रधानमंत्री आवास, कन्या सुमंगला, मत्सय पालन, सड़क मरम्मत आदि कार्यो पर विशेष ध्यान दिया जाए। 

ज़िलाधिकारी आज शाम लोक सभागार में मुख्यमंत्री के सर्वोच्च प्राथमिकता कार्यक्रम तथा अन्य समस्त योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। ज़िलाधिकारी ने कहा कि जनपद की रैंकिंग, विकास बिंदुओं के शासन द्वारा निर्धारित मानक अनुसार कार्य सम्पादित कराए जा रहे हैं, लेकिन इसका भी ध्यान रखा जाए कि कार्य समय पर पूर्ण हो जाएं। उन्होंने कहा कि दुग्ध उत्पादकों की विभाग पर बकाया राशि अगले पंद्रह दिनों में कर दी जाए। बैठक में ज़िलाधिकारी को अवगत कराया गया कि जनपद में मनरेगा का लक्ष्य से अधिक का कार्य कराया गया है और विद्युत विभाग ने अवगत कराया कि पिछले कुछ समय में जनपद में लाइन लॉस में काफ़ी गिरावट आई है, ज़िलाधिकारी ने कहा कि इसी प्रकार कार्य किए जाते रहें ताकि आम आदमी को यह जरूर लगे कि शासन प्रशासन अपने दायित्वों का निर्वहन समय पर और पूरी निष्ठा के साथ कर रहा है। 

ज़िलाधिकारी श्री सत्येंद्र कुमार ने बैठक में कहा कि जिन लोगों के विरुध्द कार्य में शिथिलता बरतने की शिकायतें हैं, उन पर कार्रवाई करते हुए उनके विरुध्द प्रतिकूल प्रविष्टि की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाए। उन्होंने कहा कि जिन एडीओ पंचायत के ख़िलाफ़ शिकायत आती है, उसके विरुद्ध नियमानुसार कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए, इससे सम्बंधित पत्रावली उन्हें प्रस्तुत की जाए। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि अगले माह होने वाला खाद्यान्न वितरण विभाग से प्राप्त आधुनिक मशीनों के माध्यम से कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्हें अवगत कराया गया कि जनपद में पर्याप्त मात्रा में ईवेइंग मशीनें आ गई हैं। ज़िलाधिकारी ने ज़िला विद्यालय निरीक्षक से कहा कि जिन प्राथमिक स्कूलों में हैंड वॉश प्लेटफ़ार्म नहीं है, वहा इसके निर्माण के लिए आवश्यक कार्रवाई तत्काल शुरू करें। ज़िलाधिकारी ने मत्स्य प्लान, जल जीवन मिशन, ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता जागरूकता अभियान के अंतर्गत वॉल पेंटिंग, इससे जुड़े अन्य कार्यों से सम्बंधित कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करें। दूर सुदूर क्षेत्रों से रोगियों को लाने ले जाने के लिए एम्बुलेंस की उपलब्धता के सम्बंध में ज़िलाधिकारी ने कहा कि इसका लगातार अनुश्रवण किया जाए



ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe