Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

आलोट:ग्राम डेहरी में मिले शव की गुत्थी सुलझी, रतलाम पुलिस ने किया खुलासा

सम्बाददाता: डॉ.सुनील चोपड़ा 



पुलिस थाना आलोट पर 1 फरवरी 24 कोरात्रि करीबन 03 बजे सुचनाकर्ता जीवनसिहं के द्वारा थाने पर उपस्थित होकर सुचना दी गयी कि उनका भाई उदयसिहं निवासी ग्राम डेहरी का घर से बिना बताये कही चला गया है । उक्त सुचना पर थाना आलोट पर गुम इंसान क्रमाकं 08/24 का पंजीबद्ध किया गया । 1 फरवरी को प्रातः करीबन 7.30 बजे ग्राम डेहरी के पास ताल आलोट रोड पर उदयसिहं का शव रायडे के खेत में पडे होने की थाने पर सुचना प्राप्त हुई ।सुचना पर मर्ग कायम कर मर्ग जांच कर पी.एम. कराया गया पी.एम. रिपोर्ट के आधार पर घटना संदिग्ध होने से अप.क्र. 43/2024 धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । 


  पुलिस अधीक्षक रतलाम राहुल कुमार लोढा (भापुसे) व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा (रापुसे) के मार्गदर्शन में एवं एसडीओपी आलोट सुश्री शाबेरा अंसारी (रापुसे) द्वारा थाना प्रभारी आलोट दिनेश कुमार भोजक को त्वरित कार्यावाही हेतु निर्देशित किया गया था व मौके का निरीक्षण कर उचित निर्देश दिये गये थे । जांचकर्ता थाना प्रभारी आलोट दिनेश कुमार भोजक द्वारा कार्यावाही करते हुए घटनास्थल के आसपास के लोगो व मृतक के परिजनो से पुछताछ की गयी । घटनास्थल की एफएसएल टीम, बीडीडीएस टीम व स्नाईपर डाग से सर्चिग करायी गयी । सायबर सेल रतलाम से तकनीकी जानकारी प्राप्त कर विवेचना में पुछताछ की गयी । 


परिजनो के कथन व प्राप्त साक्ष्यो से पाया गया कि मृतक उदयसिहं द्वारा अपनी बहु अनीताबाई के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की गयी जिसका उसकी बहु के द्वारा विरोध किया गया जिसमें मृतक के साथ उसकी हाथापाई भी हुई । मृतक की पुर्व से ही मानसिक स्थिति ठीक नही थी जो पुर्व में भी हर बात को लेकर अति उत्तेजित हो जाया करता था तथा इस बात से मृतक उदयसिंह उत्तेजत होकर स्वंय घर से एक देशी हस्तनिर्मित कट्टा व एक जिंदा कारतुस लेकर उसकी बहु से मरने का बोलकर अपने घर से गया था मृतक उदयसिहं के द्वारा कट्टे से फायर कर आत्महत्या करने के संबंध में साक्ष्य प्राप्त हुए है । घटना में जप्तशुदा सभी प्रदर्शो की एफएसएल जांच करायी जावेगी । 


मृतक के परिजनो से पुछताछ के दौरान उनके द्वारा अपने कथनो व पुछताछ में उंकारसिंह के द्वारा मौके से कट्टा उठाना बताया । कथनो की तस्दीक हेतु टीम तैयार कर कार्यावाही की गयी व एक देशी कट्टा गुल बालोद से जिसमें एक खाली खोखा लगा हुआ, 02जिंदा कारतुस जप्त किये गये । एसडीओपी आलोट सुश्री शाबेरा अंसारी के निर्देशन में निरी. दिनेश कुमार भोजक व गठित टीम द्वारा घटनास्थल खेत पर सर्चिग करते मृतक के मौके पर पडे रक्त में 20 लोहे के छर्रे जप्त किए हैं l



Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe