संवाददाता:एम.एस वर्मा(6397329270)
मनोज कुमार (7409103606)
आज प्राथमिक विद्यालय मलाजनी के प्रांगण में उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा अध्यापक अभिभावक गोष्ठी के साथ साथ वार्षिक आयोजन बड़ी धूमधाम के साथ किया गया
. इस अवसर पऱ वच्चों द्वारा बहुत ही मनोहारी कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. जिसमें लब कुश लीला, गायन, एकाकी नाटकों की प्रस्तुति की तो सभी को ताली बजाने पऱ मजबूर होना पड़ा, इन कार्यक्रमों के अलाबा फिजिकल ट्रेनिंग के लिये बच्चो के लिये दौड़ बगैरह के भी प्रोग्राम किये गये. प्रोत्साहन के तौर पऱ बच्चों को उपहार भी प्रदान किये गये
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मलाजनी गांव के प्रधान,लक्ष्मी नारायण शाक्य, कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीमती शांति देवी, विद्यालय स्टाफ विशुन सिंह प्रधानाध्यापक बिंदुवती, समसुद्दीन नीरज बाबू पंकज कुमार आदि लोगों का अतुलनीय सहयोग रहा जिससे यह कार्यक्रम बड़ी ही धूमधाम के साथ इस मुकाम तक पहुँच सका. इस अवसर पर ग्राम प्रधान लक्ष्मी नारायण सरकार ने कहा कि अभिभावक सभी बच्चों को विद्यालय में समय से और सफाई से प्रतिदिन भेजें
प्रधानाध्यापक विशुन सिंह ने कहा कि लोगों का अगर इस प्रकार से सहयोग मिलता रहा तो यह विद्यालय बहुत जल्दी से निपुण विद्यालय बन जाएगा कार्यक्रम की बहुत अच्छे तरीके से व्यवस्था के रूप में राजीव कुमार गुप्ता रघुवीर सिंह गांव के लोगों का सहयोग रहा मुख्य अतिथि के रूप में राज बहादुर सिंह कुशवाहा रजिस्टर कानूनगो सेवा निवृत ने कहा कि इस विद्यालय की भौतिक और शैक्षिक व्यवस्था बहुत शानदार है
यहां के बच्चे बहुत वह प्रतिभाशाली छात्र हैंअंत में सभी पधारे बच्चो एवं गणमान्य लोगों को मिठाई एवं जलपान कराकर कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया।