सम्बाददाता: मनोज कुमार, पंकज राठौर (7409103606)
जसवंतनगर/इटावा
जैन समाज जस्वन्तगर के महावीर वाटिका में हो रहे पंचकल्याणक में देर शाम आरती में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष आदित्य यादवअंकुर का आगमन हुआ
अंकुर ने आचार्य आदित्य सागर की आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
आचार्य आदित्य सागर ने अपने उद्बोधन में कहां कि राजनीति धर्ममय,नीतिगत ओर,न्यायोचित होगी तो उस राजनीतिक पार्टी की सफलता निश्चित है। जितनी जितनी जन सेवा में लगेंगे सफलता उतनी- उतनी मिलती ही है ओर आगे कहा कि यादव और जैन भाई-भाई है क्योंकि नारायण श्री कृष्णा नेमी नाथ भगवान के चेचर बड़े भाई थे इसीलिए आज भी यादव और जैन संप्रदाय में मैत्री भाव होता है।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष समाजवादी पार्टी राहुल गुप्ता पूर्व ब्लाक प्रमुख अनुज मोंटी यादव विधायक प्रतिनिधि विश्वनाथ प्रताप सिंह सोनू राजपाल यादव खन्ना यादव,गोपाल गुप्ता,आदि अनेक समाजवादी नेताओ ने आचार्य गुरुदेव से आशीर्वाद प्राप्त किया। पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के अध्यक्ष अनुपम जैन,राजेश जैन कोषाध्यक्ष एकांस जैन मंत्री राजकमल जैन आशीष जैन अंकुर जैन,अंकित जैन,रोहित जैन,दीपक जैन अतुल बजाज,विनीत जैन,विशाल जैन शिवकांत जैन विवेक जैन मनोज जैन,मोहित जैन आदि समिति के पदाधिकारी ने आदित्य यादव अंकुर का पटका पहनाकर प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत सत्कार किया।