Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

बोकारो:कैंसर का जोखिम महिलाओं में अधिक होता है- डा० सुधा सिंह

सम्बाददाता: विश्वकर्मा भारती


जिला में 197505 लोगों की मुहं के कैंसर की जांच की गई*  


*■ कैंसर के कुल मामलों में 11.7 प्रतिशत अकेले ब्रेस्ट के होते हैं*

*■ उपाधीक्षक ने कैंसर जागरूकता रथ को किया रवाना*

================================

*बोकारो :-* दिनांक 04 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसी को देखते हुए आज दिनांक 03 फरवरी, 2024 को बोकारो जिला अन्तर्गत विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में कैंसर सम्बन्धित जागरूता हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी क्रम में उपाधीक्षक सदर अस्पताल डा० अरबिन्द कुमार की अध्यक्षता में जागरूकता रथ एवं रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।


*■ एन०सी०डी० कोषांग द्वारा सभी स्वास्थ्य संस्थानों में मुख कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर एवं सर्वाइकल कैंसर की जांच की जाती है-*


उपाधीक्षक डा0 अरबिन्द कुमार द्वारा बताया गया कि कैंसर तेजी से बढती गम्भीर और जानलेवा स्वास्थ्य समस्याओं में से एक है। कैंसर के बढ़ते खतरों को लेकर लोगों को जागरूक करने हेतु जागरूकता अभियान लगातार चलाया जा रहा है। एन०सी०डी० कोषांग द्वारा सभी स्वास्थ्य संस्थानों में मुख कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर एवं सर्वाइकल कैंसर की जांच की जाती है। इस वित्तीय वर्ष में अभी तक निम्न जांच की गई है, जिसमें विभिन्न प्रकार के सम्भावित कैंसर के मरीज पाये गये।

                    स्क्रीनिंग - संदिग्ध 


मौखिक कैंसर- 197505 - 64 


स्तन कैंसर- 92056 - 36 


ग्रीवा कैंसर- 27414 - 61



*■ महिलाये ब्रेस्ट और सर्वाईकल यानी बच्चेदानी के कैंसर का सामना कर रही-*

नोडल पदाधिकारी एन०सी०डी० डा० सुधा सिंह द्वारा बताया गया कि भारत ही नही दुनिया भर में महिलाये ब्रेस्ट और सर्वाईकल यानी बच्चेदानी के कैंसर का सामना कर रही हैं। कैंसर के कुल मामलों में सें 11.7 प्रतिशत अकेले ब्रेस्ट से सम्बन्धित होते हैं। मुहं का कैंसर महिला और पुरूष दोनों में होता है। इससे स्पष्ट है कि कैंसर का जोखिम महिलाओं में अधिक है इस लिये उन्हें अधिक सावधान रहना चाहिए। सरकार तीनों कैंसर के स्क्रीनिंग पर जोर दे रही हैं और इसकी सुविधा सभी स्वास्थ्य संस्थानों में उपलब्ध है।


जिला कार्यक्रम सहायक आरती कुमारी मिश्रा द्वारा बताया गया कि सामुदायिक स्तर पर कैंसर की जांच सभी सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी द्वारा जांच की जा रही है। साथ ही साथ तम्बाकू छोडने हेतु परामर्शी सेवा उपलब्ध कराई जा रही है साथ ही अगर कोई व्यक्ति तम्बाकू छोडना चाहता है तो उसे छोडने हेतु दवा की उपलब्धता भी कराई जाती है। जांच के दौरान यदि कोई व्यक्ति सम्भावित कैंसर का मरीज मिलता है तो उसे उच्च स्वास्थ्य संस्थान में रेफर किया जाता है।

कार्यक्रम में काय चिकित्सक सज्जाद आलम, जिला कार्यक्रम प्रबंधक प्रदीप कुमार सिंन्हा, कंचन कुमारी, आरती कुमारी मिश्रा एवं जिला परामर्शी मो० असलम के साथ अन्य कर्मी उपस्थित थे।*



Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe