Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

रतलाम/ईमलीपाड़ा: ईमलीपाड़ा खुर्द के जंगल में युवती का शव मिला, हत्या की अशंका

संवाददाता: डॉ सुनील चोपड़ा 



पौने दो माह पहले हुई थी शादी, मायके व ससुराल पक्ष ने कहा हत्या कर शव फैंका गया है


रतलाम 

जिले के बाजना थाना क्षेत्र के ग्राम इमलीपाड़ा खुर्द में वन विभाग के जंगल में 22 वर्षीय युवती का शव मिला। इससे सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। कुछ देर बाद उसके स्वजन भी पहुंचे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। उसकी शादी पौने दो माह पहले हुई थी। उसके मायके व ससुराल पक्ष ने हत्या की अशंका व्यक्त करते हुए कहा कि उसकी हत्या कर शव फेंका गया है। उसकी मौत का कारण पता नहीं चला है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।


जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह किसी ने जंगल में युवती का शव पड़ा होने की अासपास के लोगों व पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में बड़ी संख्या में लोग, बाजना थाना प्रभारी मोहनसिंह मौर्य व अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तो पाया कि युवती मृत अवस्था में पड़ी हुई थी।इसी बीच किसी ने उसका शव पहचान कर उसके स्वजन को सूचना दी तो वे भी मौके पर पहुंचे तथा शव की पहचान 22 वर्षीय प्रमिला पत्नी भरत डोडियार निवासी ग्राम चंद्रगढ़ थाना बाजना के रूप में की। रतलाम से एफएसएल अधिकारी डा. अतुल मित्तल ने भी घटनास्थल पहुंचकर जांच की।इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज भिजवाया गया। दोपहर करीब दो बजे शव मेडिकल कालेज लाया गया। उसके शव का पोस्टमार्टम डाक्टरों की पैनल से कराया जाएगा।

प्रमिला पुत्री राणजी निनामा मूल रूप से ग्राम इमलीपाड़ाखुर्द की रहने वाली है। प्रमिला का विवाह 16 दिसंबर 2023 को भरत पुत्र रकमचंद डोडियार निवासी ग्राम चंद्रगढ़ से किया था। ससुराल पक्ष का कहना है कि उसे पति 8 फरवरी को बाजना में छोड़कर आया था। वहां से उसका गांव पास में ही है। वह बाजना से गांव आती-जाती रहती है, पति समझा कि वह घर चली जाएगी। उधर, प्रमिला मायके नहीं पहुंची। 11 फरवरी को ससुर ने फोन कर मायके वालों से बात की तथा कहा कि प्रमिला को ससुराल भेज देना। तब पता चला कि वह मायके नहीं पहुंची है। इसी बीच उसका शव सोमवार को जंगल में मिला। ससुर रकमचंद्र डोडियार, बाजना के सरपंच रामजी निनामा व मायके पक्ष का कहना है कि प्रमिला की हत्या कहीं और करके शव जंगल में फेंका गया है। उन्होंने पुलिस प्रशसे जांच कर दोषियों को गिरफ्तार कर सजा देंने की मांग की है।



Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe