संवाददाता:जेएन द्विवेदी
कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देशन में छतरपुर जिला प्रदेश भर में शिक्षा के क्षेत्र में एक बार फिर रहा अव्वल!!*
*👉स्कूल शिक्षा मंत्री ने प्रारंभिक शिक्षा में जिलों का रिपोर्ट कार्ड किया जारी!!*
*👉!! स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदयप्रताप सिंह ने छतरपुर डीपीसी अरुण शंकर पाण्डेय को पुष्प गुच्छ भेंट कर दी शुभकामनाएं!!*
*👉कलेक्टर संदीप जी आर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं शिक्षकों को दी बधाई!!*
----------------------------------------
कलेक्टर संदीप जी.आर. के निर्देशन तथा लगातार सतत समीक्षा के सफल परिणामस्वरूप छतरपुर जिले ने प्रारंभिक शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश के अन्य जिलों की तुलना में पहला स्थान हासिल किया है। जिस के लिए कलेक्टर श्री जी.आर. ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं शिक्षकों को बधाई दी है। रिपोर्ट कार्ड स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने प्रारंभिक शिक्षा में हुए कार्यों पर जिलों का शैक्षणिक रिपोर्ट कार्ड जारी किया गया है। यह रिपोर्ट दिसंबर 2023 तक के किए गए कार्यों की रैंकिंग के आधार पर तय की गई। जो पहली से आठवीं तक के शैक्षणिक कार्यों पर आधारित है। जिसमें बच्चों के नामांकन एवं
ठहराव, गुणवत्तापूर्ण शैक्षिक उपलब्धियां, शिक्षकों का व्यवसायिक विकास, समता, अधोसंरचना एवं भौतिक सुविधाएं, सुशासन प्रक्रियाएं एवं नव भारत साक्षरता कार्यक्रम को शामिल किया गया है। उल्लेखनीय है की विगत वर्ष के जारी रिपोर्ट कार्ड में जिले का दूसरा स्थान था। कलेक्टर श्री जी.आर. के निर्देशन में हुए शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य में 2023 के रिपोर्ट कार्ड में जिले ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है, जो जिले की लगातार शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ती उत्कृष्टता को दर्शाता है।