संवाददाता: मोहम्मद नसीम
बाराबंकी ..
सुबेहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौपुला मांगौवा गांव के समीप थाना सुबेहा पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से कुल 1 किलो 400 ग्राम अवैध मारफीन चोरी की गई 01 जोड़ी पायल सफेद धातु 01 अदद मोटरसाइकिल बरामद हुई है । जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह के आदेशानुसार जनपद में अपराध एवं अपराधियों तथा मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक, दक्षिणी डॉ0 अखिलेश नारायण सिंह के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ जयेन्द्र नाथ अस्थाना के पर्यवेक्षण में मंगलवार को थाना सुबेहा पुलिस टीम को मैनुअल इंटेलीजेंस के आधार पर महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।पुलिस टीम द्वारा तीन मादक पदार्थ तस्कर जिसमे किला वार्ड कस्बा थाना इन्हौंना जनपद अमेठी निवासी हसीब बाबा पुत्र बसीर ,मासूक पुत्र रसीद इसौली थाना बल्दीराय जनपद सुलतानपुर , व प्रकाश रावत पुत्र स्व0 छविनाथ निवासी बगिया मजरे अमरवल क्रिसिया थाना सुबेहा
को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं जिसके कब्जे से कुल 1 किलो 400 ग्राम अवैध मारफीन (अंतर्राष्ट्रीय कीमत करीब 01 करोड़ 40 लाख रूपये), चोरी की 01 जोड़ी पायल सफेद थाना हैदरगढ़ से सम्बन्धित व 01 अदद मोटर साइकिल UP 41 AE 6004 बरामद की गई है। पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
प्रभारी निरीक्षक गजेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तगण का एक गिरोह है यह आरोपी धनोपार्जन हेतु जनपद बाराबंकी व आस-पास के जनपदों में मादक पदार्थ की तस्करी करते हैं। जिनके नाम अलग अलग थानों पर गंभीर अपराध के तहत विभिन्न मुकदमा दर्ज है
वही बरामद की गई मारफीन के सम्बन्ध में भी गहनता से जांच की जा रही है एवं घटना में अन्य व्यक्तियों के संलिप्तता की जांच कर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। तस्कर को गिरफ्तार करने में मुख्य रूप से थानाध्यक्ष गजेन्द्र प्रताप सिंह ,उ0नि0 जितेन्द्र प्रताप सिंह, उ0नि0 सुभाष चन्द्र यादव ,हे0का0 विनोद कुमार यादव
का0 विनय चौहान, अंकित पाल, कृष्ण कुमार आदि लोग की मुख्य भूमिका रही ।