Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

चित्रकूट:मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना संबंधित बैठक कलेक्ट्रेट में हुई सम्पन्न




जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना से संबंधित प्रकरण एवं विभिन्न शासकीय कार्यालय एवं भवनों हेतु भूमि उपलब्धता के संबंध में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।

सोमवार को जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत जो प्रकरण लंबित है उनका त्वरित निस्तारण कराया जाए तथा जिसमें जो कमियां है उनको भी देखा जाए मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि सभी चिकित्सकों को निर्देश दें कि किसी भी दुर्घटना पर किसी भी व्यक्ति की मृत्यु होती है


 तो उसमें पोस्टमार्टम रिपोर्ट स्पष्ट दी जाए। जिलाधिकारी ने शासकीय कार्यालय एवं भवनो के निर्माण के संबंध में पर्यटन विकास यूपी नेडा कल्याण मंडप न्यायिक भवन पर्यटक पुलिस थाना सीओ राजापुर कार्यालय चित्रकूट रोपवे के पास वाहन पार्किंग डिफरेंट कॉरिडोर योजना के अंतर्गत पेयजल योजना हेतु नवीन डिजिटल पुस्तकालय मॉडल कंपोजिट विद्यालय, कर्वी एवं राजापुर में पुनर्गठन पेयजल योजना हेतु स्थापना, परिवहन विभाग, नवीन राजकीय महाविद्यालय केंद्रीय भंडारण निगम बारात घर नवीन थाना सीतापुर गनींवा नवीन राजकीय हाई स्कूल भवन ट्रामा सेंटर आर आरसी सेंटर गौशाला निर्माण आंगनबाड़ी केंद्र आदि के निर्माण हेतु भूमि उपलब्धता के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों से कहा कि संबंधित उप जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित करके भूमि का निस्तारण कराए ताकि शासकीय कार्यालय एवं भवनों का निर्माण कार्य समय से कराया जा सके।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वंदिता श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी कर्वी सौरभ यादव, मानिकपुर राम जन्म यादव, राजापुर प्रमोद कुमार झा, मऊ राकेश कुमार पाठक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भूपेश द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह समस्त खंड विकास अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।



Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe