Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

बगहा :शीर्षक_एक बार अवश्य मौका दे उमा टेक्निकल संस्थान में अपने बच्चों को

संवाददाता : राजेश कुमार पांडे 


पश्चिम चंपारण जिले स्थित रामनगर में ऐसा कोचिंग संस्थान है जिसकी प्रशंसा करते हुए जुबा की जुबा पर ही रहता है ऐसा ही है उमा टेक्निकल एंड आई टी आई संस्थान के साथ ही भारत सरकार से मान्यता प्राप्त एनजीओ (ngo) भी चला रहे हैं साथ ही रामनगर शहर के साथ ही थारू महीला समुदाय के परिवार के बच्चे भी उमा टेक्निकल में ट्रेनिग करके अपना जीविका उपार्जन के साथ ही देश विदेश में भी नाम कमा रहे हैं।

उमा टेक्निकल पश्चिम चंपारण जिले के रामनगर शहर एक ऐसा शहर है जहां आज अभी भी शिक्षा से वंचित है बच्चे और इस शहर में लगातार ग्यारह साल से उमा टेक्निकल एंड आई टी आई कंप्यूटर संस्थान खोल कर यहां के ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को सीखा रहे हैं जैसे कि सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण, एसी प्रशिक्षण, मोबाइल प्रशिक्षण, लैपटॉप प्रशिक्षण, फ्रिज प्रशिक्षण, बिजली प्रशिक्षण के साथ के साथ ही कई तकनीक का प्रशिक्षण दे रहे हैं और लड़की भी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है साथ ही इस उमा टेक्निकल संस्थान के द्वारा एनजीओ (Ngo) के द्वारा कई कार्यकर्म चला कर छात्र छात्रा को स्कोलसिप भी दिलाया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अर्जुन कुमार ने बताया कि मै नगर परिषद रोड रामनगर पश्चिम चंपारण बिहार में लगातार 11 सालो से उमा टेक्निकल एंड आई आई टी कंप्यूटर इंस्टीट्यूट चला रहा हु जो की इस साल से मेरा अपना NGO आरुषि स्किल एंड एजुकेशन फाउंडेशन के अंतर्गत रन होगा कंप्यूटर के आलावा अनेकों स्किल चलाए जाएंगे जो की MCA गोवरमेंट ऑफ इंडिया से रजिस्टर्ड है रजिस्ट्रेशन/145526 है और एक बार अपने बच्चों का नामांकन दाखिल अवश्य कराए और इसी को लेकर आज उमा टेक्निकल संस्थान में छात्र छात्रा के द्वारा सरवस्ती पूजा करने के साथ ही हवन यज्ञ अनुष्ठान एवम प्रसाद वितरण समारोह आयोजित किया गया है।



ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe