Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

इटावा:इटावा में पुलिस परीक्षा भर्ती के सॉल्बर गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार किये गये।

संवाददाता: एम.एस वर्मा (6397329270)

               मनोज कुमार (7409103606)


इटावा में पुलिस परीक्षा भर्ती के सॉल्बर गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार किये गये है. मुख़विर की सूचना पऱ बढ़पुरा पुलिस ने गिरफ़दारी की है. इनके पास से विभिन्न प्रकार की सामिग्री के अलाबा नकदी भी बरामद की गईं है. मुख्य आरोपी इससे पूर्ब भी जेल जा चुका है.

पकड़े गये युबक इटावा, फिरोजाबाद, विहार के रहने वाले है. पुलिस ने मुक़ददमा दर्ज कर तीनों को जेल भेज दिया है. वहाट्सएप के माध्यम से प्रबेश पत्र दिल्ली विहार के कोचिंग सेंटर पऱ भेज कर सॉल्वर तैयार करते है.

   चार मोबाइल फोन बरामद किये गये है.:

 इटावा की बढ़पुरा पुलिस ने पुलिस आरक्षी संबर्ग सीधी भर्ती परीक्षा में सॉल्वर गैंग के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से सात पुलिस परीक्षा अभ्यर्थी एडमिट कार्ड 1 प्रश्न पुस्तिका,2 आधार कार्ड की छाया प्रति 52 हजार रूपये 8 फोन, क्रेडिट हिस्ट्री स्लिप,1 कूट रचित मार्क सीट छाया प्रति. 1 स्वफ्ट कार,4 मोबाइल फोन बरामद किये गये है.

इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने जानकारी दी कि पुलिस आरक्षी संबर्ग सीधी भर्ती परीक्षा के दौरान मुख़विर की सूचना पऱ जानकारी मिली कि परीक्षा में कुछ सॉल्वर गैंग के सदस्य एक्टिव है.

लोकेश की द्वितीय पाली की परीक्षा दिलाने लाया था

थाना बढ़पुरा पुलिस शाकुंतलम कॉलेज में एसओ ज़ी सर्विलांस जाँच करने पहुंची तो 3 व्यक्ति पैसों के लेनदेन को लेकर कृष्णानगर पुल के पास आपस में वाद बिबाद कर रहे थे. पुलिस ने कार्य वाही करते हुये थाना बढ़पुरा पुलिस ने लोकेश यादव पुत्र मनोजकुमार यादव,राजदीप पुत्र रणवीर सिंह एवं हरिकुमार गुप्ता पुत्र इंदल कुमार को शाम पौने सात बजे गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार आरोपियों की पुलिस ने तलाशी ली तो उनके कब्जे से विभिन्न सामिग्री मिली. गिरफ्तार आरोपी राजदीप ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह पुलिस परीक्षा की सॉल्वर गैंग चलाता है. सॉल्वर हरी कुमार गुप्ता को साथ लेकर अभ्यर्थी लोकेश की द्वतीय पाली की परीक्षा दिलाने लाया था.लेकिन उसे व हरी कुमार गुप्ता को पूरे पैसे नहीं मिले जिस करण हरीकुमार गुप्ता परीक्षा में नहीं बैठा था.


Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe