Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

चित्रकूट:रजिस्ट्री कार्यालय में चोरी व आगजनी का पुलिस ने किया खुलासा*

संवाददाता : पंकज तिवारी



रजिस्ट्री कार्यालय में हुई चोरी एवं आगजनी की घटना का सफल अनावरण, चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चार अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद

पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में अपराध की रोकथाम हेतु अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकार नगर हर्ष पांडेय के पर्वेक्षण में एसओजी प्रभारी एम.पी त्रिपाठी के मार्गदर्शन में एसओजी एवं थाना कोतवाली कर्वी की संयुक्त टीम द्वारा रजिस्ट्री कार्यालय में हुई चोरी एवं आगजनी की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में सम्मिलित चार अभियुक्तों को चोरी के माल के साथ गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है। उल्लेखनीय है कि बीते मंगलवार/बुधवार (दिनांक 23/24.01.2024) की रात्रि में धुस मैदान स्थित रजिस्ट्री कार्यालय में अज्ञात चोरों ने चोरी करके कार्यालय में आग लगा दी थी, जिसके संबंध में सब-रजिस्ट्रार राजेश सिंह की तहरीर पर थाना कोतवाली कर्वी में मु0अ0सं0 55/2024 धारा 457,380,436,427 भादवी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था।


पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना का संज्ञान लेकर घटना के खुलाशे हेतु थाना कोतवाली कर्वी एवं एसओजी की संयुक्त टीम को निर्देशित किया गया। एसओजी एवं थाना कोतवाली कर्वी की संयुक्त टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुए रविवार (दिनांक 11.02.2024) को विवेचना से प्रकाश में आये चार अभियुक्तों को मुखविर की सूचना पर भैरोपागा डॉट पुल के पास से चोरी करने के उपकरण एवं चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों द्वारा पूंछतांछ में बताया गया कि बीते दिन मंगलवार/बुधवार (दिनांक 23/24.01.2024) की रात्रि में हम सात दोस्त एक साथ रजिस्ट्री कार्यालय के पास शराब पी रहे थे कि कार्यालय के अंदर चोरी करने की योजना बनायी। हम लोगों ने लोहे के हथौड़े का प्रयोग करके रजिस्ट्री कार्यालय की खिड़की में लगी एसी को तोड़ा एवं अंदर प्रवेश करके रजिस्ट्री कार्यालय के सामने के दरवाजे को तोड़कर अंदर घुसे, वहां पर रखे तीन लैपटॉप हम लोगों द्वारा चोरी किये गये तथा तिजोरी का तोड़ने का प्रयास किया परन्तु सफलता नहीं मिली। चोरी की घटना का दुसरा रुख देने के लिये बैनामा के कागजात में आग लगा दी। हमारी पहचान सीसीटीवी में कैद ना हो इसलिए हम लोगों ने सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया था। एसी के समान को बोरी में भरकर एवं तीनों लैपटॉप को वहां से ले जाकर आपस में बांट लिया था, जिनमें से दो लैपटॉप हमारे पास है एवं एक लैपटॉप हमारे साथ चोरी में संलिप्त हमारे तीन अन्य साथियों के पास हैं। अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं चोरी के माल बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि0 की बढ़ोतरी की गयी। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा है।

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरणः-*

दीपक यादव पुत्र मुन्ना लाल यादव निवासी कसाई रोड कुंजन पुरवा थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट, अजय यादव पुत्र रिंकू यादव निवासी जनकपुरी मंदाकिनी नदी के बगल में थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट, अरमान पुत्र अली हुसैन निवासी शहद गर्ल्स इंटर कॉलेज के पास द्वारिकापुरी थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट, अर्पित निषाद पुत्र अशोक निषाद निवासी घुस मैदान के पास नवघाट थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट



ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe