संवाददाता: एम.एस वर्मा (6397329270)
मनोज कुमार (7409103606)
इटावा
लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत सदर विधानसभा चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में विधानसभा प्रभारी गोविंद दुबे ने विधानसभा चुनाव प्रबंधन समिति बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की राजनीति का लक्ष्य केवल चुनाव जीतना नहीं होता है बल्कि राजनीति के माध्यम से जनसेवा करना होता है।
वर्ष पूर्व जब जनता ने अपना आशीर्वाद देकर नरेंद्र मोदी को पीएम बनाकर सेवा का अवसर दिया था। तभी से अंत्योदय के मूल मंत्र के साथ देश के निचले पायदान के लोगों को मुख्यधारा में शामिल करने के लक्ष्य के साथ केंद्र सरकार कार्यरत है ।
आगामी लोकसभा चुनाव के अंतर्गत इटावा विधानसभा जिताने की जिम्मेदारी आप जैसे कर्मठ मेहनती एवं जुझारू कार्यकर्ताओं पर है। आप सभी को चुनाव के निमित्त को जो भी जिम्मेदारी मिली है उसका पूरी निष्ठा एवं मेहनत के साथ निर्वहन करें एवं लोकसभा चुनाव जिताकर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने में अपना योगदान दें।
विधानसभा चुनाव प्रबंधन समिति बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने कहा कि आप सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के द्वारा संचालित जन-कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों से जन-संपर्क करके उन्हें भाजपा के पक्ष में मतदान करवाने के लिए प्रेरित करना है ।
बैठक में प्रमुख रूप से लोकसभा सह-संयोजक राकेश पाल, जिला मंत्री जितेंद्र गौड़, चक्रेश जैन, लोकसभा विस्तारक अतुल मिश्रा, अच्युत मिश्रा, जितेंद्र जैन 'हैप्पी', जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य, अंकित सैनी, सीपू चौधरी, दिनेश भदौरिया, विरला शाक्य, रईसुद्दीन राइन, मुनेश बघेल, मधु तोमर, प्रवीण पचौरी, सौरभ दीक्षित, मोनू चौहान, बासु चौधरी, सुशांत दीक्षित, कुशल चौधरी, सीमा सिंह, प्रमिला पालीवाल, सोनी कठेरिया, रवि प्रकाश धनगर, शिवाकांत दुबे, अमित दुबे 'अंशु' सहित चुनाव प्रबंधन समिति में लगाए गए कार्यकर्ता उपस्थित रहें ।