Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

चित्रकूट:खेलकूद में छात्र छात्राओं के लिए यह महत्वपूर्ण है- डीएम

संवाददाता: पंकज तिवारी



जिलाधिकारी अभिषेक आनंद द्वारा पिरामल संस्था के सहयोग से 100 स्कूलों मे खेलकूद सामग्री का वितरण किया गया।*


मंगलवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय कोल गदहिया चित्रकूट, उत्तर प्रदेश में नीति आयोग की सहयोगी संस्था पिरामल फाउंडेशन के कार्यक्रम प्रबंधक अनिल शुक्ला द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग के सहयोग से छलांग कार्यक्रम के अंतर्गत 100 विद्यालयों में खेल कूद सामग्री वितरित की गयी।


जिसके अंतर्गत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अभिषेक आनंद द्वारा सांकेतिक रूप में 12 विद्यालयों को सामग्री वितरण किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लव प्रकाश यादव द्वारा तुलसी का पौधा देकर जिलाधिकारी का स्वागत किया गया, इसी क्रम में अनिल शुक्ला द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी को तुलसी का पौधा देकर स्वागत किया गया।

कार्यक्रम की शुरुवात जिलाधिकार द्वारा द्वीप प्रचलित कर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों द्वारा छलांग टीम के साथ यातायात गतिविधि कराई गयी।कार्यक्रम का संचालन हर्षिता गांधी फेलो द्वारा किया गया। अनिल शुक्ला द्वारा बताया गया कि छलांग कार्यक्रम क्रमश: राम कृपा एजुकेशनल ट्रस्ट एवं प्रजयतन संस्था के द्वारा 100 स्कूलों में संचालित किया जा रहा है। अपने उद्बोधन में जिलाधिकारी ने पिरामल संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह अच्छा कार्य है, उन्होंने कहा कि खेलकूद में छात्र छात्राओं के लिए यह महत्वपूर्ण है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि संस्था के कार्यों का लाभ लिया जाय।

उन्होंने वितरित किए गए खेल सामग्री के संबंध में सभी प्रिंसिपल को निर्देशित किया कि इसको मेंटेन रखने के लिए आप लोगों की जिम्मेदारी रहेगी। खरौंघ ग्राम पंचायत के प्रधान लवकुश यादव ने बताया कि पिरामल संस्था और अनिल शुक्ला के नेतृत्व में उन्हे पिरामल स्कूल ऑफ लीडरशिप ( झुंझुनू) राजस्थान जाने का मौका मिला जहाँ उन्हे उच्च स्तर पर संस्था के पदाधिकारियों द्वारा जीपीडीपी की ट्रेनिंग दी गई, वहाँ देश के विभिन्न जिलों से प्रधान आये थे और उनका अनुभव अच्छा रहा ऐसी ट्रेनिंग ग्राम सभा विकास में सहायक है। अनिल शुक्ला ने कार्यक्रम का समापन करते हुए जिलाधिकारी का आभार करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया और बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष केशव शिवहरे को कार्यक्रम में शामिल होने हेतु आभार प्रकट किया।कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी द्वारा बच्चों को चाकलेट वितरित की गई। चाकलेट पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम मे खंड शिक्षा अधिकारी चित्रकूट, खंड शिक्षा अधिकारी कर्वी, ग्राम पंचायत खरौंद ब्लाक मानिकपुर के ग्राम प्रधान लवकुश यादव, वरिष्ठ पत्रकार अशोक दिवेदी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में 12 उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने सहभागिता की, पिरामल फाऊंडेशन के प्रबंधक अनिल शुक्ला के द्वारा पिरामल फाऊंडेशन के द्वारा जनपद में चलाए जा रहे सभी कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में पिरामल संस्था से प्रोग्राम लीडर विमल श्रीवास्तव, गरिमा, हर्षिता, जयराज, गौरव आदि गाँधी फेलो तथा छलांग से राम कृपा एजुकेशनल ट्रस्ट प्रोग्राम मैनेजर जितेंद्र श्रीवास्तव, राहुल, रवि, बृजेश, प्रजयतन से अमित श्रीवास्तव प्रो. मैनेजर एवं नीलू, विजय, अनुज, प्रेमचंद, सूर्यकांत आदि ने प्रतिभाग किया।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe