Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

बाराबंकी:नोडल अधिकारी निर्माणाधीन परियोजनाओं का नियमित भौतिक सत्यापन कर गुणवत्ता को सुनिश्चित कराएं: जिलाधिकारी

संवाददाता:मोहम्मद नसीम



बाराबंकी, 15 फरवरी ।जिलाधिकारी श्री सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में आज जनपद में निर्मित व निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में आयोजित हुई ।जिसमें 50 लाख रुपये से अधिक लागत, मा० मुख्यमंत्री जी की घोषणा से सम्बन्धित परियोजना, लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण अभियन्त्रण, सांसद निधि योजनान्तर्गत कराये जा रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गयी। 

जिलाधिकारी द्वारा सर्वप्रथम 50 लाख रुपये से अधिक लागत की परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान पूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्ण परियोजनाओं को तत्काल सम्बन्धित विभाग को हैण्डओवर कर दिया जाय। उन्होंने सहायक परियोजना प्रबन्धक, यू०पी०प्रो०सी०एल० यूनिट-14 को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय मे हास्टल एवं एकेडमिक ब्लाक के निर्माण कार्य पूर्ण कर लोकार्पण हेतु तैयार किए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता, आवास विकास अयोध्या के अनुपस्थित पाए जाने पर स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए। 

जिलाधिकारी द्वारा समस्त अधिशासी अभियन्ताओं और परियोजना प्रबन्धकों को निर्देशित किया गया कि समस्त परियोजनाओं को इस माह के अंत तक तक अनिवार्यरूप से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें, जिससे परियोजनाओं का लोकार्पण मा० मुख्यमंत्री जी द्वारा किया जा सके। सी०एम०आई०एस०पोर्टल पर प्रदर्शित भौतिक प्रगति की समीक्षा की गयी, जिसमें कम भौतिक प्रगति फीड करने वाली कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया गया कि भौतिक प्रगति की अद्यतन स्थिति पोर्टल पर तत्काल फीड कर दें। जिलाधिकारी ने सहायक अभियंता यू पी सिडको को निर्देशित करते हुए कहा कि मिस पोर्टल पर प्रदर्शित जय प्रकाश नारायण विद्यालय में ट्रांसिट हॉस्टल के निर्माण को तत्काल प्रारंभ करते हुए समीक्षा बिंदु में भी सम्मिलित कराएं। उन्होंने अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अंतर्गत निर्माण अधिनियम समस्त सड़कों को पूर्ण करा कर लोकार्पण की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। 

जिलाधिकारी ने समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि परियोजनाओं का भौतिक सत्यापन नियमितरूप से करते रहें एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य कराया जाना सुनिश्चित करें। समस्त कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया गया कि नोडल अधिकारियों द्वारा सत्यापन में जो कमियां अंकित की जा रही हैं, उसे तत्काल ठीक कराकर अनुपालन आख्या उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री अ० सुदन, परियोजना निदेशक डी०आर०डी०ए० श्री मनीष कुमार, जिला विकास अधिकारी श्री भूषण कुमार, उपायुक्त स्वतः रोजगार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, उपनिदेशक-कृषि श्री श्रवण कुमार , बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला श्री संतोष देव पांडेय, अधिशासी अभियन्ता-प्रा०ख० लो०नि०वि०, निर्माण खण्ड-1व निर्माण खण्ड-3, तथा ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग सहित अन्य सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe