बैठक में जिला पशुपालन एवं गव्य विकास विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं के तहत प्रखंडों से प्राप्त आवेदकों की सूची को किया अनुमोदित, जल्द योजना के तहत पशुओं को वितरण का दिया निर्देश*
================================
*बोकारो :-* समाहरणालय स्थित सभागार में बुधवार को *उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी* ने *मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना एवं जिला गव्य विकास कार्यालय* के विभिन्न योजनाओं के तहत चयनित लाभुकों की सूची के अनुमोदन को लेकर *जिला स्तरीय समिति* की बैठक की। मौके पर *उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्तीश्री जी., जिला कल्याण पदाधिकारी श्रीमती मेनका, विधायक प्रतिनिधि चंदनकियारी श्री हेमंत शेखर, विधायक प्रतिनिधि बेरमो श्री विनोद कुमार, विधायक प्रतिनिधि गोमिया श्री दुर्गा चरण महतो, विधायक प्रतिनिधि डुमरी श्री राम पुकार महतो समेत जिला पशुपालन पदाधिकारी डा. मनोज कुमार मणि, अवर प्रमंडल पशुपालन पदाधिकारी श्रीमती पुष्पा कुमारी, जेएसएलपीएस डीपीएम श्री प्रकाश रंजन, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, गव्य तकनीकी पदाधिकारी श्री हरे कृष्ण समेत अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मी आदि* उपस्थित थे।
बैठक में *उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी* ने *मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना* के तहत वित्तीय वर्ष 2023 - 24 के लिए आवेदकों के चयन प्रक्रिया एवं राज्य स्तर से प्राप्त लक्ष्य के संबंध में पूछा। साथ ही, प्रखंड स्तरीय समिति से आवेदकों की प्राप्त अनुशंसा सूची की विस्तृत जानकारी ली। इस क्रम में जिला पशुपालन पदाधिकारी डा. मनोज कुमार मणि ने बताया कि विभिन्न योजनाओं के तहत जिले का कुल लक्ष्य 7,424 था। जिसमें *बकरा विकास योजना* के तहत कुल लक्ष्य 2249 था, जिसमें पूर्व में 1850 लाभुकों को अनुमोदित कर दिया गया था। आज की बैठक में प्रखंड स्तर से 318 का अनुमोदन प्राप्त हुआ है। *सुकर विकास योजना* के तहत कुल लक्ष्य 428 था, जिसमें पूर्व में 321 लाभुकों को अनुमोदित कर दिया गया था। आज की बैठक में प्रखंड स्तर से 107 का अनुमोदन प्राप्त हुआ है। *बैकयार्ड कुक्कुट पालन योजना* के तहत कुल लक्ष्य 188 था, जिसमें पूर्व में 144 लाभुकों को अनुमोदित कर दिया गया था। आज की बैठक में प्रखंड स्तर से 44 का अनुमोदन प्राप्त हुआ है। *ब्रायलर कुक्कुट पालन योजना* के तहत कुल लक्ष्य 399 था, जिसमें पूर्व में 343 लाभुकों को अनुमोदित कर दिया गया था। आज की बैठक में प्रखंड स्तर से 56 का अनुमोदन प्राप्त हुआ है। वहीं, *बत्तख चूजा वितरण योजना* के तहत कुल लक्ष्य 4160 था, जिसमें पूर्व में 2857 लाभुकों को अनुमोदित कर दिया गया था। आज की बैठक में प्रखंड स्तर से 970 का अनुमोदन प्राप्त हुआ है।
उपायुक्त ने *कमेटी के समक्ष मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, पशुपालन प्रक्षेत्र की योजनाएं (बकरा विकास योजना, सूकर विकास योजना, बैकयार्ड कुक्कट पालन योजना, ब्रायलर कुक्कट विकास योजना, बतख चूजा वितरण योजना आदि के संबंध में 75 फीसद अनुदान, 90 फीसद अनुदान के साथ प्रखंडों से प्राप्त आवेदकों की सूची को सर्व सहमति से अनुमोदित* किया।
साथ ही, बैठक में उपस्थित *जेएसएलपीएस के डीपीएम श्री प्रकाश रंजन* को विभिन्न योजनाओं से महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्यों को जोड़ने एवं जिला पशुपालन पदाधिकारी को समन्वय कर सहयोग करने को कहा।
बैठक में उपायुक्त ने *जिला गव्य कार्यालय द्वारा संचालित जोड़ा बैल योजना, दो गाय की योजना, पांच गाय की योजना, हस्त चलित चारा मशीन, विद्युत चलीत चारा मशीन, मिलकिंग मशीन, डीप बोरिंग, काउ मैट आदि के अनुदान एवं प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली और सर्व सहमति से अनुमोदित* किया। उन्होंने योजनाओं का लाभ सही पशुपालकों को मिले इसको लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया।
उधर, जिला कल्याण विभाग द्वारा *मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना* की जिला स्तरीय समिति की भी बैठक हुई। बैठक में *जिला कल्याण पदाधिकारी श्रीमती मेनका* ने *बकरा विकास योजना,सूकर विकास योजना, बैकयार्ड लेयर कुक्कट योजना, ब्रायलर कुक्कट पालन योजना, बतख चूजा वितरण योजना आदि* के लक्ष्य एवं प्राप्त आवेदन की जानकारी दी।
जिस पर *उपायुक्त ने प्रखंडवार प्राप्त आवेदनों के अनुसार लक्ष्य पुनः निर्धारण कर समिति के समक्ष प्रस्तुत* करने को कहा। आगे,अद्यतन सूची को अनुमोदित किया गया।