सम्बाददाता: राजेश कुमार पाण्डेय
शराब पीने तथा शराब कारोबार करने वालों के विरूद्ध लगातार शिकंजा कसा जा रहा है लेकिन वही आज बाल्मीकि नगर पंचायत भवन परिसर में शराब पीकर फेंकने की खाली बोतल को देखा गया है।
जिला पश्चिम चंपारण जिले स्थित बाल्मीकि नगर पुलिस थाना के अंतर्गत टंकी बाजार से स्टे मेन रोड पर ही सरकार के द्वारा बनाए गए पंचायत भवन परिसर में फेंका गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाल्मीकि नगर से स्टे मुल्क नेपाल के रास्ते चौरी चुपके लाकर पीने वालों की तादात काफ़ी संख्या में शाम के समय आने जाने का सिलसिला जारी रहता है,
शराब पीने एवम बिक्री करने वाले पर भी सरकार एवम पुलिस प्रशासन के द्वारा शिकंजा कसा जा रहा है लेकिन सफ़लता पाना मुश्किल है।
समाचार लिखे जाने तक मालूम हो कि पश्चिम चंपारण जिले से स्टे क्षेत्र बाल्मीकि नगर गंडक ब्रांच पुल पर एस एम बी चेक पोस्ट होने के बावजूद भी बाल्मीकि नगर में चौरी चुपके शराब का कारोबार चल रहा है तथा
जिला प्रशासन के दिशा-निर्देश के आलोक में जिले में मद्य निषेध कानून का सख्ती के साथ अनुपालन नहीं किया जा रहा है। शराब पीने तथा कारोबार करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई चल रही है। मद्य निषेध विभाग तथा पुलिस विभाग द्वारा लगातार पीने वालों तथा शराब का कारोबार करने वालों की गिरफ्तारी किया जा रहा है तथा शराब को जब्त किया जा रहा है। जब्त शराब को नियमानुसार विनिष्ट किया जा रहा है।