संवाददाता:एम.एस वर्मा (6397329270)
मनोज कुमार (7409103606)
स्वामी प्रसाद ने सपा छोड़ी एमएलसी पद से भी दिया इस्तीफा बोले रामगोपाल जब तक रहेंगे सपा कुछ नही हो सकता
समाजवादी पार्टी से नाराज चल रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने अभी सपा की प्राथमिक सदस्यता के साथ ही विधान परिषद सदस्य के पद से भी इस्तीफा दे दिया।उन्होंने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को भेजे गए पत्र में कहा कि 13 फरवरी को भेजे गए पत्र पर वार्ता के लिए पहल न करने पर इस्तीफा दे रहा हूं।
स्वामी प्रसाद ने विधान परिषद के सभापित को पत्र में लिखा कि मैं सपा के प्रत्याशी के रूप में विधानसभा उत्तर प्रदेश निर्वाचन क्षेत्र से सदस्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश निर्वाचित हुआ हूं। चूंकि मैंने समाजवादी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है इसलिए नैतिकता के आधार पर विधान परिषद उत्तर प्रदेश की सदस्यता से भी त्यागपत्र दे रहा हूं।
●क्या स्वामी प्रसाद ने सही किया है
●क्या सपा को लगा बड़ा झटका
●क्या रामगोपाल है इन सब की वजह
●क्या रामगोपाल की वजह से सपा छोड़ रहे है सब