Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

हमीरपुर:बारिश के साथ गिरे ओले.किसानों के चेहरे पर छाई मायूसी, करोड़ों की फसलें खराब।

सम्बाददाता:जीतू यादव 


आप को बता दें कि मंगलवार को शाम करीब पांच बजे कुदरत ने जमकर तबाही मचाई। किसानों का अमगंल कर दिया। तेज आंधी के साथ हुई बारिश के बीच ओलो की तेज बरसात से फसलें बुरी तरह जमींदोज हो गईं है। कुदरत का यह दृश्य देखकर किसान त्राहिमाम कर उठा है। इससे करोड़ों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।

V/O- मामला जनपद हमीरपुर का है जहां मंगलवार को शाम 5 बजे मौसम ने अचानक पलटी मारी और तेज आंधी के साथ हुई जोरदार बारिश के साथ ओलों की बरसात ने सबकुछ तहस-नहस कर डाला। 15 मिनट की बारिश में ओलों ने करोड़ों रुपये की लहलहा रही फसलों को नेस्तनाबूत कर दिया। 


V/O-ओलों से सुमेरपुर ब्लाक के कुंडौरा, पौथिया, बरदहा सहजना, कुम्हऊपुर, ललपुरा, स्वासा खुर्द, स्वासा बुजुर्ग, मोराकांदर, कलौलीजार, नंदेहरा, बांकी, बांक, बिलहडी, पलरा, दरियापुर, नारायनपुर, चंदौखी, कारीमाटी, सौंखर, नजरपुर, देवगांव, सिमनौडी, गहतौली, जलाला, भमौरा, बड़ागांव, पत्योरा, टेढ़ा, पचखुरा बुजुर्ग, पंधरी, पारा रैपुरा, पचखुरा खुर्द, भौनिया, कैथी, मौहर, धुंधपुर, बिरखेरा, अतरैया आदि गांवों में सभी फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है।



Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement

Advertisement Advertisement


Advertisement Advertisement
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe