-लिटिल फ्लावर इंग्लिश स्कूल के संचालक के साथ गाली-गलौच वीडियो हुआ वायरल कार्यवाही की मांग!!*
लिटिल फ्लावर इंग्लिश स्कूल के संचालक राजेश कुमार द्विवेदी ने आज पुलिस अधीक्षक को शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि राधेश्याम सोनी जो कि एक पैथालॉजी संचालक है जमीनों का कारोबार करता है और पत्रकार भी हैं यह लगातार मुझे मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान कर रहा है वह मुझसे काफी दिनों से 5 लाख रुपए की मांग कर रहा है
लिटिल फ्लावर इंग्लिश स्कूल के संचालक ने बताया कि राधेश्याम सोनी द्वारा विगत 19 फरवरी को जान से मारने की धमकी भी दी गई अगले ही दिन कुछ साथियों के साथ मेरे स्कूल आया और मेरे साथ गाली-गलौच करते हुए मार-पीट करने का प्रयास करने लगा जिसकी घटना मेरे सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गई लिटिल फ्लावर इंग्लिश स्कूल के संचालक राजेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि वह स्कूल का संचालन करता है और उसकी भू स्वामी की जमीन पर राधेश्याम सोनी की नजर और वह उसका सीमांकन नहीं होने दे रहा है और उसी के एवज में वह अब तक 2 लाख 70 हजार रुपए भी ऐंठ चुका है और फिर 5 लाख की डिमांड करने लगा मैं उसकी मानसिक और आर्थिक प्रताड़ना से तंग आ चुका हूं इसलिए आज एसपी छतरपुर को आवेदन सौंपकर ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही की मांग करता हूं।