संवाददाता:डॉक्टर सुनील चोपड़ा
आलोट । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन ग्राम बरखेड़ा कलां में निकाला गया, जिसका गांव के लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया गया । संचलन के पूर्व संघ के जिला सह कार्यवाह विनोद पाटीदार ने अपना उद्बोधन दिया, उन्होने कहा कि समाज मे संघ के कार्यकर्ताओं की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है, लोगों में संघ के कार्यकर्ता के अनुशासन एवं सेवा भाव का बड़ा प्रभाव है, समाज जब भी समस्या मे होता है तब संघ का कार्यकर्ता अपने निजी हित को छोड़कर समाज हित मे जुट जाता है ।
उन्होंने बताया कि संघ कार्य को प्रारंभ हुए 100 वर्ष पूर्ण होने वाले है, इसलिए स्वयंसेवकों को डा हेडगेवार के सपनो का भारत बनाने के लिए दोगुनी मेहनत से संघ कार्य करना होगा, बौद्धिक के पश्चात गांव के बालाजी मंदिर से संचलन प्रारंभ हुआ जो विभिन्न मार्गो से होता हुआ, कार्यक्रम स्थल पहुंचा ।