संवाददाता: एम.एस वर्मा (6397329270)
मनोज कुमार (7409103606)
जसवंतनगर (इटावा): अमृत भारत योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बलरई रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे व ग्राम बीबामाऊ में बने रेलवे अंडर पास का उद्घाटन वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किये जाने के बाद बलरई में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत व भाजपा नेता मुकेश यादव ने यहां बने अंडरपास मार्ग का शिलापट्ट से पर्दा उठा कर विधिवत शुभारंभ किया।
अमृत भारत योजना कार्यक्रम के दौरान बलरई प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय और कस्बा के चौ. सुघर सिंह एजुकेशन कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गीत, गणेश वंदना तथा देश भक्ति गानों पर एकल व सामूहिक कार्यक्रम की प्रस्तुत किए।
इस दौरान जिलाध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में बताया कि भारतीय रेल में अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 554 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास एवं 1500 रोड ओवर ब्रिज व अंडर पास का शिलान्यास एवं उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा ऑनलाइन किया गया है।
इसी क्रम में बलरई रेलवे स्टेशन के निकट करीब 7 करोड़ 28 लाख रुपये की लागत से आर.यू.बी. नम्बर 38 नवनिर्माण रेलवे अंडरपास मार्ग का उद्घाटन भी हुआ है। इसकी शुरुआत होने से ग्राम नगला तौर, नगला रामसुंदर, नगला सलहदी, नगला लछी, नगला गोकुल, बलरई, नगला ताल, दोदुआ गोपलपुर, धरबार आदि के ग्रामीणों को मिलेगी। इसी तरह ग्राम बीबामाऊ में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला मंत्री रजत चौधरी ने मंडल अध्यक्ष अजय बिंदु यादव के साथ आर.यू.बी.नम्बर 40 सी नवनिर्माण रेलवे अंडरपास मार्ग का शिलापट्ट का पर्दा उठा कर किया। इसकी शुरुआत से ग्राम तिजोरा, बॉउथ, यादव नगर, तुलसी नगर, बीबामऊ , नगला तिवारी समय अन्य ग्रामों के लोगों को आने जाने में आसानी होगी। इस अंडरपास से राष्ट्रीय राजमार्ग तक आना-जाना होगा।
इस दौरान ग्राम प्रधान मनीष कुमार, ग्राम बीबामाऊ पूर्व प्रधान रामकुमार, श्रेयष मिश्रा, जयशिव बाल्मीकि, धृव्रेश तोमर, प्रभात दुबे, सुमित जोशी आदि भाजपा कार्यकर्ता व अन्य बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।