डॉ. धर्मेंद्र कुमार, असिटेंट प्रो . (राज . विज्ञान विभाग)
*यथा नाम तथा गुणे की सार्थक अनुभूति है, हॉस्पिटल स्वधा* जीवन के महत्वपूर्ण कार्यों में कुओं का निमार्ण अर्थात् प्यास बुझाने की व्यव्स्था करवाना, धर्मशालाओं का निर्माण करवाना, शिक्षा प्रबंधन हेतु शिक्षणालयों का निर्माण तथा शिक्षण प्रशिक्षण प्रबंधन करवाना, साथ ही आम जनों के बेहतर स्वास्थ्य की देखभाल तथा उनकी नैसर्गिक व्यवस्था हेतु चिकित्सालय का निर्माण, दुनिया के सबसे पुनीत कार्यों में गिने जाते हैं । जिसमें धनवान, जरूरतमंद संग दरिद्र नारायण की सेवा तथा असहायों की सेवा का अवसर पुण्यात्मा को प्राप्त होता है। मानवीय सेवा हेतु वेद उक्ति कि 'बड़े भाग मानुष तन पाबा' का आशय है कि मानवीय श्रेष्ठता तब है जब मानव अपने जीवन को दरिद्र नारायण तथा समाज की सेवा में समर्पित कर दें। *स्वधा हॉस्पिटल* मानव सेवा हेतु एक अनूठी पहल है । 'स्वधा' शब्द शुभाशीष का भान कराता है। 'स्वधा' मंत्र का उच्चारण देवताओं तथा पितरों को 'हवि' प्रदान हेतु उच्चरित होता है । 'स्वधा' श्राद्धकर्ता को देवप्रदत्त आशीर्वाद है। हालांकि यह भी उल्लेख मिलता है की देव की दो पत्नियां एक 'स्वाहा' दूसरी 'स्वधा' जिसमें स्वाहा का आशय देवताओं की हवि से तथा स्वधा का आशय देव आशीर्वाद से है। अतः 'स्वधा' सुफल परिणाम है। स्वधा स्वरुप पितृ या देवता प्रसन्न होकर आशीर्वाद प्रदान करते हैं ।
सामाजिक तथा आध्यात्मिक परिवेश में अधिकांश जन अपने बुजुर्गों के नाम को जीवंत स्वरूप प्रदान करने हेतु रचनात्मक कार्यों को वरीयता प्रदान करते हैं। तब ईश्वर भी उचित फल प्रदान करने में किंचित मात्र संकोच नहीं करता।
जसवंत नगर का सौभाग्य है कि नगर का पहला अस्पताल स्वधा आधुनिक चिकित्सकीय सुविधाओं से लैस होगा। जहां गंभीर रोगियों को कुशल चिकित्सकों की देखभाल में 24 * 7 उपचार संभव होगा। नगर के लिए यह ऐतिहासिक तारीख 16 फरवरी 2024 बनी। जब पूर्व कबीना मंत्री/ विधायक / राष्ट्रीय महासचिव समाजवादी पार्टी माननीय श्री शिवपाल सिंह यादव जी द्वारा अस्पताल का फीता काटकर शुभारंभ करते हुए जन सेवा हेतु समर्पित कर दिया गया। इस खास मौके पर पी सी एफ चेयरमेन माननीय श्री आदित्य यादव जी की गरिमामई उपस्थित अपने आप में अहम थी। इस अवसर पर सभ्रांत जनों की उपस्थिति में चौधरी सुघर सिंह कॉलेज के जिले व प्रदेश में सर्वाधिक प्राप्तांक सूची में स्थान प्राप्त करने वाले छात्रो को उनकी उड़ान को पंख लगाते हुए उपहार स्वरूप साइकिल प्रदान कर हौसला अफजाई की। कार्यक्रम में छात्र/छात्राओं द्वारा कलात्मक मंचन ने दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया।
जसवंत नगर में चितिस्कीय सेवा को धरातल पर उतारने वाले सीएसएसजीआई के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर डॉ.बृजेश चंद्र यादव, वाइस चेयरमेन डॉ भुवनेश यादव, तथा प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव को इस मिथकीय कार्य के लिए हम हृदय से बधाई देते हैं और अपेक्षा करते हैं कि *स्वधा हॉस्पिटल* जन आकांक्षाओं पर खतरा उतरेगा तथा बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर भविष्य में एक नई इबारत लिखेगा।