पहली बार मुस्लिम देश संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में अयोध्या जैसा भव्य हिंदू मंदिर बनकर तैयार है. इस मंदिर की भव्यता देखते ही बन रही है. 700 करोड़ रुपए की लागत से बने इस मंदिर का उद्घाटन इसी महीने 14 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.इस मंदिर को भारत के कारीगरों ने बनाया है. भारत और यूएई को बीच सद्भाव के प्रतीक के तौर पर इस मंदिर का निर्माण किया गया है. साल 2015 में पीएम मोदी यूएई की अपनी यात्रा पर गए थे, तब इस मंदिर को लेकर चर्चा हुई थी. 14 फरवरी 2024 को होने वाले प्रोग्राम सिर्फ वही देख सकेंगे, जिन्होंने रजिस्ट्रेशन कराया होगा
विज्ञापन