संवाददाता:नेशनल हैंड अधिवक्ता राजेश कुमार
आगामी नेशनल लोक अदालत को लेकर
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली तथा झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, राँची के निर्देशानुसार एवं माननीय प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार
बोकारो श्री पवन कुमार के अध्यक्षता में आगामी दिनांक 09.03.2024 को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में सभी विभागों के साथ अलग- अलग समीक्षा बैठक की जा रही है।
जिसमें आज दिनांक 06.03.2024 को न्यायिक पदाधिकारियों के साथ राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गई।
साथ ही बीमा कम्पनी के अधिवक्ताओं, सहायक उत्पाद आयुक्त, बोकारो बैठक कर उन्हे आवश्यक निर्देश दिये। प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बोकारो श्री पवन कुमार ने सभी से अनुरोध किया कि राष्ट्रीय लोक अदालत का बृहत्तम प्रचार-प्रसार करे एवं इस आशय में अपने स्तर से महत्तम प्रयास करें ताकि अधिकतम लोग इससे लाभाविन्त हो सके एवं अपने सुलहनीय वादों को आपसी सहमति के आधार पर निष्पादन करा सके।
उन्होनें पक्षकारों से ये भी विशेष अनुरोध किये कि वे इस अवसर का लाभ उठाये एवं अपने सुलहनीय वादो का निःशुल्क निष्पादन करायें।
उक्त जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार, बोकारो के सचिव सुश्री नीभा रंजना लकड़ा के द्वारा दी गई।