संवाददाता:एम.एस वर्मा (6397329270)
मनोज कुमार (7409103606)
जसवंतनगर: महानिदेशक स्कूल शिक्षा द्वारा प्रदत्त निर्देशो के अनुपालन में ब्लाक जसवन्तनगर में राष्ट्रीय आष्विकार अभियान के अन्तर्गत आयोजित विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में मेरिट धारी छात्र छात्राओं को एक्सपोजर विजिट करवाई गई। विजिट के दौरान छात्र छात्राओं ने लायन सफारी कंपनी गार्डन सुमेर सिंह किला आदि दर्शनीय स्थलों का भ्रमण किया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार समस्त बच्चे ब्लाक संसाधन केन्द्र पर एकत्रित हुए फिर वहां से बस द्वारा विजिट को रवाना किया गया। यात्रा को नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी गिरीश कुमार एवं नबाव वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एक्सपोजर विजिट के प्रभारी ए आर पी राजेन्द्र यादव और जवाहर शाक्य थे।
इस दौरान समस्त बच्चों को परिवहन के साथ नाश्ता टी-शर्ट कैरी बैग पानी बोतल प्रैक्टीकल कापी पेन एवं भोजन भी उपलब्ध कराया। नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा इस प्रकार की विजिट से बच्चों में नवीन उत्साह का संचार होता है। बच्चों को नवीन जानकारी प्राप्त होती है। ब्लाक लेखाकार विमल कुमार ने बताया राष्ट्रीय आविष्कार क्विज में प्रथम 100 स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं हेतु यह एक्सपोजर विजिट आयोजित की गई थी।
फोटो: हरी झंडी दिखाकर रवाना करते खंड शिक्षा अधिकारी गिरीश कुमार आदि लोग।