संवाददाता- रणधीर सिंह धाकड़
हर बूथ पर कार्यकर्ता के परिश्रम से खिलाएंगे कमल , 1 लाख से लोकसभा जीतेंगे - नरेन्द्र शिवाजी पटेल
लोकसभा चुनाव हम पूरी ताक़त और विश्वास के साथ लड़ेंगे और और एक बार पुनः मोदी जी को प्रधानमन्त्री बनवाएंगे - राज्यमंत्री नरेंन्द्र शिवाजी पटेल
हम चुनाव लड़ने या जीतने और सरकार बनाने के लिए काम नहीं करते हम कार्यकर्ता गढ़ने का काम करते हैं - लोकसभा संयोजक स्वदेश पुरोहित
बरेली | लोकसभा चुनाव के दृष्टिकोण से उदयपुरा विधानसभा के अपेक्षित कार्यकर्ताओं की बैठक श्री शिवाजी सेवा सदन विधायक कार्यालय बरेली में संपन्न हुई |
बैठक में राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, लोकसभा संयोजक स्वदेश पुरोहित, लोकसभा विस्तारक संजय बडोरे ,लाभार्थी जनसंपर्क प्रभारी राजेश तिवारी, विधानसभा प्रभारी सुरेन्द्र तिवारी, विधानसभा चुनाव प्रभारी हरनाम सिंह राजपूत, विधानसभा संयोजक प्रहलाद लोधी, जिला महामंत्री नेपाल सिंह राजपूत मौजूद रहे |
सर्वप्रथम बैठक में विधानसभा उदयपुरा 140 प्रबंधन समिति के सदस्यों को दायित्व दिए सौंपे गए| राज्यमंत्री नरेंन्द्र शिवाजी पटेल ने संबोधित करते हुए कहा कि कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव में अबकी बार 400 पार का लक्ष्य रखा गया है। हर बूथ पर 370 से अधिक वोट बढ़ाने के लक्ष्य के साथ प्रत्येक कार्यकर्ता को कमर कसकर जुट जाना होगा। प्रबंधन समिति के सभी पदाधिकारी पूरी ताकत के साथ काम में जुट जाएं बूथ जीतने और वोटों का प्रतिशत बढ़ाने के लिए हमें केंद्र और प्रदेश की भाजपा की डबल इंजन की सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाथार्थियों से संपर्क कर मोदी जी का प्रणाम कहना है इस चुनाव को हम पूरी ताक़त और विश्वास के साथ लड़ेंगे और और एक बार पुनः मोदी जी को प्रधानमंत्री बनवाएंगे 1 लाख मतों से लोकसभा प्रत्याशी को उदयपुरा विधानसभा से जिताएंगे |