Type Here to Get Search Results !
विज्ञापन
    TTN24 न्यूज चैनल मे समस्त राज्यों से डिवीजन हेड - मार्केटिंग हेड एवं ब्यूरो रिपोर्टर- बनने के लिए शीघ्र संपर्क करें - +91 9956072208, +91 9454949349, ttn24officialcmd@gmail.com - समस्त राज्यों से चैनल की फ्रेंचाइजी एवं TTN24 पर स्लॉट लेने लिए शीघ्र सम्पर्क करें..+91 9956897606 - 0522' 3647097

ads

इटावा/जसवंतनगर :अवैध तस्करी करने वाले 2इंटरनेशनल तस्कर गिरफ्तार 37 किलो चरस वरामद.

 संवाददाता:एम.एस वर्मा (6397329270)

                 मनोज कुमार (7409103606)


आगामी लोकसभा निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा चलाये जा रहे


विशेष अभियान के क्रम में दिनांक 24.03.2024 को एसओजी/सर्विलान्स एवं थाना जसवन्तनगर पुलिस द्वारा थाना जसवन्तनगर क्षेत्रान्तर्गत बार्डर पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहन की चैकिंग की जा रही थी, इसी दौरान 01 ब्रेजा कार आती दिखायी दी जिसे पुलिस टीम द्वारा रूकने का इशारा किया गया तो चालक द्वारा गाड़ी को भगाने का प्रयास किया गया

जिसे पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग करते हुये 02 व्यक्तियों को ब्रेजा कार सहित इटावा- मैनपुरी बार्डर पर जौनई चौकी के पास से समय 03.10 बजे गिरफ्तार किया गया ।

*पुलिस पूछताछः-*

 पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये अभियुक्तों से नाम पता पूछते हुये कार की तलाशी ली गयी तो अभियुक्त अभिलाष के कब्जे 01 तमन्चा 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस बरामद हुये एवं कार की डिग्गी के अन्दर 01 लोहे के बॉक्स के अन्दर से 72 पैकेट अवैध चरस बरामद की गयी


जिसके सम्बन्ध में पूछताछ करने बताया गया कि हम लोग नेपाल काठमाण्डू से चरस को खरीदकर उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश एवं राजस्थान राज्यों में तस्करी करके धन लाभ अर्जित करते हैं ।

 उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना जसवन्तनगर पर मु0अ0सं0 44/2024 धारा 8/20 एनवीपीएस एक्ट व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।


*गिरफ्तार अभियुक्त-*

1. अभिलाष सिंह पुत्र तेजवीर सिंह निवासी ग्राम करारी थाना किशनपुर जनपद फतेहपुर हाल निवास न्यू डिफेन्स सिटी सजारी थाना चकेरी जनपद कानपुर नगर उम्र 31 वर्ष ।

2. राहुल कुशवाहा पुत्र बनवारी लाल कुशवाहा निवासी रूमा थाना महाराजपुर जनपद कानपुर नगर उम्र 28 वर्ष 

*पंजीकृत अभियोगः-*

1. मु0अ0सं0 44/2024 धारा 8/20 एनवीपीएस एक्ट व धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जसवन्तनगर जनपद इटावा ।


*बरामदगीः- ( कुल बरामदगी 05 करोड़ रूपये )*

1. 37 किलो अवैध चरस ( अनुमानित कीमत 4 करोड़ 85 लाख रूपये )

2. 01 ब्रेजा कार नं0 ( UP 77X 8283 अनुमानित कीमत 15 लाख रूपये )

3. 04 मोबाइल 

4. 01 एटीएम कार्ड

5. 01 पैनकार्ड 

*पुलिस टीम उ0नि0 जयप्रकाश सिंह प्रभारी एसओजी, उ0नि0 नागेन्द्र सिंह प्रभारी सर्विलान्स मय टीम ।

*श्री विवेक जावला क्षेत्राधिकारी जसवन्तनगर, निरी0 कपिल दुबे प्रभारी थाना जसवन्तनगर, उ0नि0 अतुल कुमार, हे0का0 अभिषेक कुमार पाण्डेय, का0 धीरेन्द्र, का0 रविन्द्र, का0 हेमन्त वर्मा, का0 आशीष सहरावत ।

-* पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा 25,000/- रूपये से पुरस्कृत किया गया ।

बाईट एसएसपी इटावा 


ads
Youtube Channel Image
TTN24 | समय का सच www.ttn24.com
Subscribe