संवाददाता:एम.एस वर्मा (6397329270)
मनोज कुमार (7409103606)
सरकार की निशुल्क सिंचाई योजना का लाभ लेने के लिए
किसानो को मार्च 2023 के पहले का बिजली का बिल भुगतान करना होगा इसके लिए किसान 30 जून 2024 तक अपना पंजीकरण करा सकते है यह अधिकतम तीन किश्तो 6 किस्त में बकाया जमा कर सकते हैं एसडीओ विद्युत जसवंतनगर A.K. सिंह ने बताया कि तीन किस्त 90 फ़ीसदी 6 किस्तो 80%छूट का लाभ ले सकेंगे संपूर्ण बकाया धनराशि जमा करने पर 100 फीसदी सरचार्ज छूट का लाभ मिलेगा निशुल्क सिंचाई का लाभ लेने के लिए ई केवाईसी व नलकूप पर मीटर लगवाना अनिवार्य होगा इस योजना में नलकूप किसान एक ही पंखा वा एक ही एलइडी वल्व लगा सकते हैं मार्च 2023 को आधार मानकर किसानों को लाभ दिया जाएगा पंजीकरण का समय 31 मार्च 2023 के 30 फ़ीसदी राशि को जमा करनी होगी
बाईट एसडीओ जसवंतनगर